T20 WORLD CUP 2024 END vs USA Adil Rashid STATEMENT: आपको बता दें कि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इंग्लैंड पहली टीम बन गई है, साथ ही क्रिस जॉर्डन के चार विकेट के बाद कप्तान जोस बटलर की 38 गेंद में नाबाद 83 रन की तूफानी पारी के दम पर यूएसए को रौंदते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इंग्लैंड पहली टीम बन गई है। चैंपियन इंग्लैंड ने रविवार को आईसीसी टी वर्ल्ड कप में पहली बार खेल रही यूएसए को 10 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।
बटलर ने लगाए छह चौके और सात छक्के
बता दें कि बटलर ने छह चौके और सात छक्के लगाए। इसमें से पांच छक्के नौवें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर हरमीत सिंह के खिलाफ आए थे। बटलर ने हरमीत सिंह को लगातार पांच छक्के लगाए ,साथ ही जिससे इंग्लैंड की टीम ने मात्र 9.4 ओवर में 116 रन का मामूली लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले अपना वापसी मैच खेलते हुए तेज गेंदबाज जॉर्डन ने 4/10 के निर्णायक स्पैल में हैट-ट्रिक हासिल ली जिससे इंग्लैंड ने टूर्नामेंट को को-होस्ट कर रही अमेरिकी टीम को 115 रनों पर ही रोक दिया था।
मैच के बाद ,प्लेयर ऑफ द मैच आदिल राशिद का आया बयान
आदिल राशिद ले कहा हमने काफी अच्छा संघर्ष किया, गेंद से माहौल तैयार किया। उन्हें (अमेरिका को) 115 पर रोककर खुशी हुई। यहां आकर गेंदबाजी करना हमेशा अच्छा लगता है। इससे तब भी मदद मिलती है जब गेंदबाज दूसरे छोर से गेंद को कस कर रखते हैं। हवा के साथ आपको यह आकलन करना होता है कि आप किस छोर से गेंदबाजी करेंगे। कभी-कभी आपको चौका और छक्का भी लग सकता है. कभी-कभी आप विकेट लेते हैं. सीजे (जॉर्डन) एक मैच विजेता है, वह कई वर्षों से ऐसा कर रहा है। उन्हें बहुत-बहुत बधाई. वह (बटलर) विश्व स्तरीय खिलाड़ी है, शानदार प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी है।' सेमीफाइनल में उस फॉर्म को बरकरार रखने की जरूरत है।
READ MORE HERE :
IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश मैच से पहले PM Modi ने भारतीय टीम दी ये सलाह!
भारत के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस दिन Mohammed Shami की होगी भारतीय टीम में वापसी
Rohit Sharma के कारण Jaiswal को हुआ बड़ा नुकसान, पढ़ें पूरी रिपोर्ट