Ahmed Shehzad picks India to win the T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने बड़ा बयान दिया है। क्रिकेट जगत में पाकिस्तानी मशहूर शहजाद का कहना है, कि इस बार भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करेगी। 32 वर्षीय शहजाद ने पाकिस्तानी शो 'हारना मना है' में बात करते हुए यह बयान दिया है।
शो के दौरान एक फैन ने शहजाद से किया सवाल
शो के दौरान एक फैन ने शहजाद से सवाल करते हुए पूछा कि मौजूदा समय में 4 टीमें हैं। इसमें से कौन सी टीम फाइनल का खिताब जीत सकती है। इसपर अहमद शहजाद जवाब देते हुए कहते हैं कि 'हिंदुस्तान'. इसपर शो का एंकर तुरंत सवाल करते हुए पूछता है कि आपको ऐसा क्यों लगता है। वह टूर्नामेंट में ऐसा क्या कर रही है जिसे देखकर आपको लगता है कि वह खिताब जीत सकती है।
Ahmad Shahzad picks India to win the T20 World Cup title, hails Rohit Sharma as a brave leader 🇮🇳🔥🔥
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 27, 2024
Do you agree? #T20WorldCup pic.twitter.com/OH6rZ5u5hF
शहजाद का जवाब
जवाब देते हुए शहजाद कहते हैं, 'जब आपके सामने वो क्रिकेट खेलते हैं तो पता चलता है. उनकी लीडरशिप का पता चलता है. उनकी टीम सेलेक्शन देखें. उनका प्लान देखें। शहजाद के मुताबिक भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिस खिलाड़ी को जो रोल दिया गया है. वह बखूबी उसे निभा रहा है।
भारतीय टीम टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन
आपकोबता दें कि मौजूदा समय में भारतीय टीम टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. ब्लू टीम ने पहले लीग राउंड में अपने सभी विपक्षी टीमों को धूल चटाई है। उसके बाद 'सुपर 8' में भी वह विजाई रही है, साथ ही टूर्नामेंट में वह आज (27 जून) इंग्लैंड के खिलाफ सेमी फाइनल मैच खेलने उतरेगी। यहां उसे जीत मिलती है तो वह 29 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ फाइनल खेलेगी।
टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के साथ
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार (27 जून 2024) की रात में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में टीम इंडिया का सामना डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड से होगा। यह मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए अहम है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में भी दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को करारी शिकस्त दी थी।
READ MORE HERE :
T20 World Cup के इतिहास में 5 सबसे कम स्कोर
‘हम जीत जाते, लेकिन हालातों के कारण...’ अफगानी कप्तान Rashid Khan ने अपनी हार पर दिया बेतुका बयान!
‘सिर्फ़ कप्तान ही आपको यहाँ तक नहीं पहुँचाता’ टीम में फाइनल में पहुंचाकर Aiden Markram ने जीता सबका दिल!
SA vs AFG Match Highlights: अफगानिस्तान को निर्दयता से कुचलकर पहली बार किसी फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका