Table of Contents
T20 World Cup 2024 David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पूर्व स्टार क्रिकेटर ने अपने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया। डेविड वॉर्नर ने कहा जारी टूर्नामेंट उनके क्रिकेट करियर का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है, साथ ही बता दें कि कंगारू टीम 'सेमी फाइनल' की रेस से बाहर हो गई है तो उनको लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। आपको बता दें कि क्रिकेट प्रेमी दिग्गज खिलाड़ी के संन्यास से निराश हैं।
डेविड वॉर्नर की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हो सकती है शिरकत
एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉर्नर की इच्छा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शिरकत करने की है। इसी वजह है कि उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में वापसी करने का विकल्प रखा हुआ है। डेविड वॉर्नर ने कहा कि अगर टीम को उनकी सेवाओं की जरूरत पड़ेगी तो वह जरुर सेवा करने के लिए आएंगे।
डेविड वॉर्नर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर कुल 383 मैच खेलने में कामयाब रहे है। इस बीच उनके बल्ले से 474 पारियों में 18995 रन निकले हैं। अगर बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने कंगारू टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट की 19 पारियों में 4 सफलता प्राप्त की। वनडे की एक इनिग्स में भी उन्होंने गेंदबाजी की, लेकिन यहां उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी।
वॉर्नर का टेस्ट प्रदर्शन
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 112 टेस्ट मैच खेले हैं। इस बीच वह 205 पारियों में 44.6 की औसत से 8786 रन बनाने में कामयाब रहे. टेस्ट फॉर्मेट में उनके नाम 3 दोहरा शतक, 26 शतक और 37 शतक दर्ज है।
टी20 में वॉर्नर के आंकड़े
डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 110 मुकाबलों में शिरकत की है, साथ ही इस बीच वह 110 पारियों में 33.44 की औसत से 3277 रन बनाने में कामयाब रहे। टी20 में उनके नाम 1 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।