ना भारत और ना ही साउथ अफ्रीका, सेमीफाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बनी England

T20 World Cup 2024: इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी है, वहीं अमेरिका के खिलाफ सुपर 8 के अपने आखिरी मुकाबले को England ने 10 विकेट से अपने नाम किया। अमेरिका की टीम 115 रनों पर ऑलआउट हो गई।

New Update
T20 World Cup 2024 England

T20 World Cup 2024 England

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

T20 World Cup 2024 ENG vs USA England in Semifinal: बता दें कि इंग्लैंड एक समय पर  टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने के कगार पर खड़ी थी, साथ ही ऑस्ट्रेलिया की वजह से इंग्लैंड को सुपर-8 में जगह मिली। अब जोस बटलर की टीम इंग्लैंड टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी है, वहीं अमेरिका के खिलाफ सुपर 8 के अपने आखिरी मुकाबले को इंग्लैंड ने 10 विकेट से अपने नाम किया। अमेरिका की टीम 115 रनों पर ऑलआउट हो गई। आपको बता दें कि इंग्लैंड ने मैच को 10 ओवर में अपने नाम कर लिया।

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम इंग्लैंड

इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इंग्लैंड ने सुपर 8 के अपने तीसरे और आखिरी मैच में सह मेजबान अमेरिका को 10 विकेट से हरा दिया। इस मैच से इंग्लैंड के 3 मैचों में 4 अंक हो गए हैं। बता दें कि मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने धारदार गेंदबाजी की। उन्होंने एक ओवर में हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए, साथ ही इसके बाद बल्लेबाजी में जोस बटलर ने कप्तानी पारी खेली।

पेसर क्रिस जॉर्डन ने ली हैट्रिक

आपको बता दें कि पेसर क्रिस जॉर्डन के एक ओवर में हैट्रिक सहित 4 विकेट के दम पर इंग्लैंड ने अमेरिका को 115 रन पर हरा दिया है। इस जीत से इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। 
वहीं इंग्लैंड को कप्तान जोस बटलर और फिज सॉल्ट ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई।  इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस लक्ष्य को 18.4 ओवर में क्वालीफाई करना था।

8.5 ओवर में 115 रन पर रह गई अमेरिकी टीम

बता दें कि  क्रिस जॉर्डन की हैट्रिक से और अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से अमेरिका की टीम को18.5 ओवर में 115 रन पर समेट दिया था। वहीं जॉर्डन ने 2.5 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट झटके थे,साथ ही सैम करन और आदिल रशीद ने दो दो जबकि रीस टॉप्ले और लियाम लिविंगस्टोन ने एक एक विकेट लिया था। अमेरिका के लिए नितीश कुमार 30 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि कोरी एंडरसन ने 29 रन और हरमीत सिंह ने 21 रन का योगदान दिया था।

 

READ MORE HERE :

Shakib Al Hasan ने बुमराह-स्टार्क सहित सभी दिग्गज गेंदबाजों को पछाड़ा, सबसे ज्यादा विकेट लेने रिकॉर्ड किया अपने नाम!

WI vs SA: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज मैच में बारिश होने बाद क्या होगा?

Chris Jordan ने रचा इतिहास, एक ही दिन में वर्ल्ड कप में दर्ज हुई 2 हैट्रिक

Shakib Al Hasan ने बुमराह-स्टार्क सहित सभी दिग्गज गेंदबाजों को पछाड़ा, सबसे ज्यादा विकेट लेने रिकॉर्ड किया अपने नाम!

Latest Stories