T20 WORLD CUP - ENGLAND की WC TEAM में वर्ल्ड चैंपियन की वापसी, SQUAD

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बाद डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है| इस टीम में 1 साल बाद स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है|

New Update
ENG SQD.jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बाद डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. जून के महीने में यूएस और वेस्टइंडीज में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने 15 खिलाड़ियों का चयन किया है. इस टीम में 1 साल बाद स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है. चोट के चलते लंबे ब्रेक पर रहे आर्चर इंग्लैंड की T20 वर्ल्ड कप साइड में शामिल कर लिए गए हैं|

पिछले साल मार्च 2023 में एल्बो इंजरी के चलते लंबे अरसे तक जोफ्रा आर्चर क्रिकेट से दूर थे, हालांकि उससे पहले भी कई बार उन्हें चोट के चलते कई बड़े टूर्नामेंट मिस करने पड़े. लेकिन ECB ने जोफ्रा आर्चर को T20 वर्ल्ड कप के लिए फिट घोषित कर दिया है. आर्चर के अलावा अनुभवी ऑल राउंडर क्रिस जॉर्डन भी सितंबर 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं.

अगर इंग्लैंड के स्क्वाड पर नजर डालें तो बल्लेबाजी में कप्तान जोस बटलर, फिल साल्ट, विल जैक्स और जॉनी बेयरसटो टॉप ऑर्डर का दारोमदार संभालेंगे. जबकि मोईन अली लियम लिविंगस्टोन और हैरी ब्रूक जैसे नाम मिडिल और लोअर मिडल ऑर्डर को मजबूती प्रदान करेंगे. इनके अलावा पिछले T20 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सैम करन पर फिर सभी की नजरें होंगी.

वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाजी का जिम्मा जोफ्रा आर्चर के साथ मार्क वुड क्रिस जॉर्डन और रिस टॉपेल के कंधों पर होगी. उसमें सैम करन भी अपना रोल निभाएंगे जबकि लेग स्पिनर आदिल रशीद स्पिन डिपार्टमेंट को लीड करते हुए नजर आएंगे. हालांकि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सभी को प्रभावित करने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर टॉम हार्टली भी पहली बार किसी आईसीसी इवेंट में अपने नेशनल साइड को रिप्रेजेंट करेंगे जबकि बाएं हाथ के आक्रमक ओपनर बेन डकेट को भी T20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में जगह मिली है. 

इंग्लैंड स्क्वाड T20 वर्ल्ड कप के लिए: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हरी ब्रुक सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टली, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन लियम लिविंगस्टोन आदिल रशीद, फिल साल्ट, रिस टोप्ले, मार्क वुड

 icc t20 world cup 2024\

READ MORE HERE:

Virat Kohli ने खोला Will Jacks के शतक का राज

कोहली का हेटर्स को जवाब- Virat Kohli Post Match Interview

RCB की तीसरी जीत, लेकिन कोई हलचल नहीं, Points Table IPL 2024

GT vs RCB: कोहली और जैक्स ने बेंगलुरु को 9 विकेट से दिलाई जीत

 

Latest Stories