T20 WORLD CUP 2024: चीते की चाल बाज की नज़र और रविंद्र जडेजा की फील्डिंग पर कभी संदेह नहीं करते, विश्व क्रिकेट में SIR JADEJA को दुनिया के टॉप फील्डर्स में शामिल किया जाता है. जडेजा जैसे इंपैक्ट वाले फील्डर अपने एक शानदार कैच या फिर रन आउट से किसी भी T20 गेम का मोमेंटम बदल सकते हैं. ऐसे में T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत से पहले खुद भारतीय स्टार ऑलराउंडर ने खुद की फील्डिंग और खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में इसकी क्या अहमियत होती है इसको लेकर एक बड़ी बात कही है.
T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ करेगी इसके बाद 9 जून को सबसे बड़ा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप अभियान को लेकर भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर Ravindra Jadeja ने मैच से पहले ब्रॉडकास्टर STAR SPORTS को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे T20 गेम में फील्डिंग से मैच घुमाए जाते हैं.
JADEJA ने कहा, " मैं फील्डिंग को हमेशा सीरियसली लेता हूं फील्डिंग वेरी फर्स्ट प्रायरिटी रहती है क्योंकि T20 फॉर्मेट में फील्डिंग ऐसी चाहिए कि आप मैच बदल सकते हो एक रन आउट से या अच्छे कैच से तो मैं कभी भी फील्डिंग को ग्रांटेड नहीं लेता हूं कि मैं अच्छा फील्डिंग करता हूं तो मैं रिलैक्स कर जाऊँ, मैं हार्ड वर्क करता रहता हूं अपनी फील्डिंग और फिटनेस पर फोकस करता हूं."
आईपीएल में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर जडेजा ने कहा कि "आईपीएल मेरा अच्छा गया है बतौर बल्लेबाज मैंने कई मौके पर अच्छे रन बनाए हैं इसलिए मैं यही कोशिश करूंगा कि जो मेरा गेम है और जो मेरा गेम प्लान है मैं उसे हिसाब से खेलूंगा और कैसे मैं अपना बेस्ट अपनी टीम के लिए दे सकता हूं फिनिशर का रोल बहुत ही इंपॉर्टेंट रहेगा T20 में लास्ट के तीन-चार ओवर में बहुत ही अहम रोल निभाएगा."
READ MORE HERE: