Shakib Al Hasan ने बुमराह-स्टार्क सहित सभी दिग्गज गेंदबाजों को पछाड़ा, सबसे ज्यादा विकेट लेने रिकॉर्ड किया अपने नाम!

IND vs BAN: Shakib Al Hasan ने भारत के खिलाफ नया इतिहास बना दिया है। उन्होंने T20 World Cup 2024 में 50 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं, उन्हें ऐसा करने में सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी।

T20 World Cup 2024 IND vs BAN Shakib Al Hasan

T20 World Cup 2024 IND vs BAN Shakib Al Hasan

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

T20 World Cup 2024 IND vs BAN Shakib Al Hasan: बांग्लादेशी ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन  शनिवार को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 मैच में भारत के खिलाफ मैदान में उतरें हैं। आपको बता दें कि  सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में  सुपर 8 राउंड के ग्रुप 1 मैच के दौरान शाकिब के पास इतिहास रचने साथ ही टी20 विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बनने का मौका था। पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने ब तक खेले गए टी20 विश्व कप के सभी नौ एडिशन में खेलने वाले दो खिलाड़ियों में से एक हैं। बता दें कि शाकिब ने 41 मैचों में 49 विकेट अपने नाम किए हैं।   

गेंदबाजी में किया अपना अर्धशतक पूरा

 बांग्लादेशी ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन गेंदबाजी में अर्धशतक पूरा करने से एक विकेट दूर थे। बता दें कि  

टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शाकिब के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं। 34 मैचों में 39 विकेट लिए हैं. श्रीलंका के लसिथ मलिंगा 31 मैचों में 38 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं, साथ ही जबकि वानिंदु हसरंगा ने सिर्फ 19 मैचों में 37 बल्लेबाजों को आउट किया है।  

टी20 विश्व कप में लिए सबसे ज़्यादा विकेट

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 50

शाहिद अफ़रीदी (पाकिस्तान) - 39

लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) - 38

वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) - 37

सईद अजमल (पाकिस्तान) - 36

150 बल्लेबाजों को आउट करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज

बता दें कि टी20 विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनने के साथ साथ शाकिब के पास टी20I में 150 बल्लेबाजों को आउट करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के सीनियर पेसर टिम साउदी एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने शाकिब से ज्यादा बल्लेबाजों को आउट किया है. ब्लैक कैप्स के लिए 126 मैचों में साउदी के नाम 164 विकेट हैं. अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान जो रविवार (23 जून) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे उन्होंने 90 टी20 में 147 विकेट लिए हैं।

 

READ MORE HERE :

Rohit Sharma के कारण Jaiswal को हुआ बड़ा नुकसान, पढ़ें पूरी रिपोर्ट 

ENG vs RSA Match Highlights: अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रनों से किया पराजित

भारत के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस दिन Mohammed Shami की होगी भारतीय टीम में वापसी

IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश मैच से पहले PM Modi ने भारतीय टीम दी ये सलाह!

#shakib al hasan #Ind Vs Ban #T20 World Cup 2024
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe