IND vs ENG Guyana Weather: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल से पहले गयाना में भारी बारिश वीडियो आया सामने

IND vs ENG Guyana Weather: 27 जून 2024  की रात में मैच होगा, लेकिन गयाना में भारी बारिश हो रही है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है।

T20 World Cup 2024 IND vs ENG Guyana Weather

T20 World Cup 2024 IND vs ENG Guyana Weather

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

T20 World Cup 2024 IND vs ENG Guyana Weather: जैसा कि आप जानते हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच गयाना में 27 जून को खेला जाना है। 27 जून 2024  की रात में मैच होगा, लेकिन गयाना में भारी बारिश हो रही है। इससे मैच पूरा खेले जाने पर संदेह खड़ा हो गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मैच के दौरान बारिश की 70% और तूफान की 28% संभावना है।

रद्द हो सकता है मैच 

ICC ने बारिश होने पर मैच खत्म होने के टाइम के बाद से 250 मिनट यानी 4 घंटे का अतिरिक्त समय रखा है।

 इसके बाद भी मौसम और पिच खेलने के लिए अनुकूल नहीं हुई तो मैच रद्द हो सकता है। सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसी स्थिति में मैच रद्द होने पर सुपर-8 में ग्रुप-1 का टेबल टॉपर भारत फाइनल में पहुंच जाएगा।

भारत ने सुपर-8 के सभी 3 मैच जीते

भारत ने सुपर-8 के ग्रुप-1 में सभी तीन मैच जीते हैं, साथ ही और 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। बता दें कि मैच रद्द होने पर फाइनल में भारत का सामना अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले सेमीफाइनल-1 जीतने वाली टीम से होगा।

सेमीफाइनल के लिए है रिजर्व डे

ICC ने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है। यह मुकाबला सुबह 6 बजे से खेला जाएगा। हालांकि त्रिनिदाद में मैच के दौरान बारिश की आशंका काफी कम है। अगर बारिश की वजह से यह मैच भी रद्द होता है 

तो ग्रुप-2 की टेबल टॉपर साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंच जाएगी। फाइनल मुकाबला 29 जून को रात 8 बजे होगा।

भारत-इंग्लैंड के एक-एक मैच रद्द हुए थे

आपको बता दें कि लीग स्टेज में भारत और इंग्लैंड के एक-एक मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं, साथ ही 

4 जून को बारबाडोस में होने वाला इंग्लैंड और स्कॉटलैंड का मैच बिना टॉस हुए ही रद्द कर दिया गया था। 

इस कारण इंग्लैंड को सुपर-8 में पहुंचने के लिए स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच पर निर्भर होना पड़ा। 15 जून को फ्लोरिडा में होने वाला भारत-कनाडा मैच भी बिना टॉस के रद्द कर दिया गया। हालांकि भारतीय टीम लीग स्टेज के शुरुआती 3 मुकाबले जीतकर टॉप-8 में पहुंच गई थी।

 

 

READ MORE HERE :

T20 World Cup के इतिहास में 5 सबसे कम स्कोर

‘हम जीत जाते, लेकिन हालातों के कारण...’ अफगानी कप्तान Rashid Khan ने अपनी हार पर दिया बेतुका बयान!

‘सिर्फ़ कप्तान ही आपको यहाँ तक नहीं पहुँचाता’ टीम में फाइनल में पहुंचाकर Aiden Markram ने जीता सबका दिल!

SA vs AFG Match Highlights: अफगानिस्तान को निर्दयता से कुचलकर पहली बार किसी फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका

 

#Weather Report #IND vs ENG Semifinal
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe