ind vs eng semi final Rohit Sharma: भारतीय टीम के हिटमैन' रोहित शर्मा ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनल में शानदार बल्लेबाजी की। आपको बता दें कि उन्होंने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम एक धांसू कारनामा अंजाम दिया है, साथ ही उन्होंने बतौर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पांच हजार रन कंप्लीट कर लिए हैं। रोहित भारतीय कप्तान के रूप में पांच हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।
सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय मैचों में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है, बता दें कि कोहली ने 12883 रन जुटाए, साथ ही कोहली ने साल 2022 की शुरुआत तक टीम इंडिया की कमान संभाली थी। उनके कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को बागडोर मिली, वहीं कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन धोनी के बल्ले से निकले हैं। धोनी ने कप्तान के तौर पर 11207 रन बनाए। वह टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं।
रोहित टी20 वर्ल्ड कप में 200 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय
इसमें मोहम्मद अजहरुद्दीन लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, साथ ही उन्होंने 8095 रन बनाए वहीं गांगुली चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने 7643 रन जोड़े बता दें कि रोहित ने पांच हजारी बनने के अलावा एक और उपलब्धि हासिल की है। वह मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में 200 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सातवें मैच में जाकर यह आंकड़ा छुआ। उनके बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ऋषभ पंत हैं। विकेटकीपर पंत ने 7 मैचों में 171 रन बनाए।
READ MORE HERE :
पाकिस्तानी क्रिकेटर Ahmed Shehzad ने भारत को माना चैंपियन! वीडियो
आईपीएल में शेर बने Virat Kohli वर्ल्ड कप में हुए बुरी तरह फ्लॉप
SA vs AFG Match Highlights: अफगानिस्तान को निर्दयता से कुचलकर पहली बार किसी फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका
Kapil Dev ने इस भारतीय गेंदबाज को खुद से 1000 गुना बेहतर बताया