आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 WORLD CUP 2024) से पहले टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ (INDIA VS BANGLADESH) अभ्यास मैच खेलेगी. 20 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले ICC ने अभ्यास मैचों का शेड्यूल जारी किया है. पाकिस्तान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड तीन ऐसी टीमें है जिनका लीग स्टेज से पहले कोई अभ्यास मैच नहीं होगा. 1 जून से USA और वेस्टइंडीज में आगामी T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होनी है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को 16 वार्म अप मुकाबलों की घोषणा की. हालांकि कोई भी अभ्यास मैच इंटरनेशनल स्टेटस नहीं रखेगा और टीमों के पास अपने सभी 15 खिलाड़ियों को इनमें आजमाने का मौका होगा. भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 1 जून को USA में अपना इकलौता अभ्यास मैच खेलेगी. हालांकि इस मैच के लिए वेन्यू का अभी ऐलान नहीं किया गया है.
भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों का आईपीएल फाइनल के बाद ही USA पहुंचने की संभावना है. आईपीएल का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने T20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में करेगी. इसके बाद 9 जून को टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के लिए ग्राउंड और क्रिकेट फैंस भी पूरी तरह तैयार होंगे.
गौरतलब है कि पाकिस्तान और इंग्लैंड कोई भी अभ्यास मैच नहीं खेलेगी दोनों ही टीमों के बीच 25 से 30 मई के बीच इंग्लैंड के अंदर तीन मैच की T20 सीरीज होनी है. कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज खेली है और वर्ल्ड कप के लिए उनकी तैयारियां जोरों पर है. जबकि न्यूजीलैंड ने पिछले महीने पाकिस्तान में पांच T20 मुकाबलों की सीरीज खेली थी.
हालांकि इससे पहले हर टीम किसी मेंस ICC वर्ल्ड इवेंट से पहले 2 अभ्यास मैच खेलती थी. हालांकि ICC ने प्लान में बदलाव के पीछे का तर्क भी साफ किया है. आईसीसी ने इस मुद्दे पर कहा, "पिछली बार से अलग सभी टीमों को दो अभ्यास मैच खेलने का ऑप्शन दिया जाएगा लेकिन ये उनके इवेंट के लिए अराइवल टाइम पर निर्भर करेगा. "
ICC T20 World Cup 2024 Warm Up Fixtures (Local Time)
सोमवार, 27 मई
कनाडा बनाम नेपाल, ग्रैंड प्रायरे क्रिकेट स्टेडियम, Texas (10:30 am)
ओमान बनाम पापुआ न्यू गिनी, ब्रायन लारा क्रिकेट अकैडमी, त्रिनिदाद एन्ड टोबैगो (3:00 pm)
नामीबिया बनाम यूगांडा, ब्रायन लारा क्रिकेट अकैडमी, त्रिनिदाद एन्ड टोबैगो (7:00 pm)
मंगलवार, 28 मई
श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, ब्रोवार्ड काउंटी, फ्लोरिडा (10:30 am)
बंगलादेश बनाम यूएस, ग्रैंड प्रायरे क्रिकेट स्टेडियम, Texas (10:30 am)
ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद एन्ड टोबैगो (7:00 pm)
बुधवार, 29 मई
साउथ अफ्रीका इंट्रा-स्क्वाड, ब्रोवार्ड काउंटी, फ्लोरिडा (10:30 am)
अफगानिस्तान बनाम ओमान, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद एंड टोबैगो (1:00 pm)
गुरुवार, 30 मई
नेपाल बनाम यूएस, ग्रैंड प्रायरे स्टेडियम, Texas (10:30 am)
स्कॉटलैंड बनाम यूगांडा, ब्रायन लारा अकैडमी, त्रिनिदाद एंड टोबैगो (10:30 am)
नीदरलैंड बनाम कनाडा, ग्रैंड प्रायरे स्टेडियम, Texas (3:00 pm)
नामीबिया बनाम पापुआ न्यू गिनी, ब्रायन लारा अकैडमी, त्रिनिदाद एंड टोबैगो (3:00 pm)
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद एन्ड टोबैगो (7:00 pm)
शुक्रवार, 31 मई
आयरलैंड बनाम श्रीलंका, ब्रोवार्ड काउंटी, फ्लोरिडा (10:30 am)
स्कॉटलैंड बनाम अफगानिस्तान, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद एन्ड टोबैगो (10:30 am)
शनिवार, 1 जून
बांग्लादेश बनाम भारत, वेन्यू TBC USA
READ MORE HERE :-
IPL POINTS TABLE- PBKS ने बढ़ाईं RR की दिक्कतें
RR vs PBKS: Curran की आक्रामक पारी ने पंजाब को 5 विकेट से दिलाई जीत
T20 WORLD CUP से पहले ROHIT SHARMA ने अपने संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी !
LSG के PLAYOFF से बाहर होने पर कप्तान KL RAHUL का बड़ा बयान