T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम 5 जून से WORLD CUP में अपने अभियान का आगाज कर रही है. आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले के साथ टीम इंडिया का मिशन T20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा. टीम इंडिया के फैंस यही चाहेंगे कि मेन ईन ब्लू पिछले 11 सालों से आईसीसी टूर्नामेंट ना जीतने का सूखा खत्म करेगी. लेकिन इस टूर्नामेंट में एकबार फिर स्क्वाड में शामिल टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को इसी बात का डर सता रहा होगा कि शायद इस t20 विश्व कप में भी उसे एक मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा. कहीं उसे अमेरिका और वेस्टइंडीज में बाकी टीम के लिए केवल पानी पिलाने का काम तो नहीं करना पड़ेगा. तो आइए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड में शामिल लेग स्पिनर यूज़वेंद्र चहल इकलौते अभ्यास मुकाबले में एक गेंद डालने मैदान पर नहीं आए. जब उन्हें स्क्वाड में शामिल किया गया था तो फैंस काफी खुशियां मना रहे थे और इस इंतजार में थे कि उन्हें यूजी की गेंदबाजी देखने को मिलेगी. लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मुकाबले में यूजी चहल को ना खिलाकर अंदेशा दे दिया है कि शायद इस टूर्नामेंट मे भी चहल हमें बेंच गर्म करते हुए ही नजर आएंगे.
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वार्म अप मैच में भी कप्तान Rohit Sharma ने 8 खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराई लेकिन चहल को गेंद नहीं सौंपी. इसके बाद से ही यूजी चहल पर प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का खतरा और ज्यादा मंडराने लगा है.
बता दे इस बार t20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया ने स्क्वाड में चार स्पिनर शामिल किए हैं. रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में दो बाएं हाथ के स्पिनर को जगह मिली है जबकि युजवेंद्र चहल के रूप में एक लेग स्पिनर टीम इंडिया में मौजूद है तो वही चाइनामैन कुलदीप यादव अलग वैरायटी लेकर आते हैं.
ऐसे में तीनों खिलाड़ियों का चहल से ज्यादा चांस प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का इसलिए है क्योंकि गेंदबाजी के साथ-साथ यह सारे बेहतर बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. जडेजा और अक्षर तो ऑलराउंडर है ही, कुलदीप ने भी हाल के दिनों में अपनी बल्लेबाजी को काफी बेहतर किया है, जबकि YUZVENDRA CHAHAL के पास बल्लेबाजी की क्षमता नहीं है.
Read more here: