Jasprit Bumrah से पहले किन खिलाड़ियों को मिला है वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब? देखें पूरी लिस्ट

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने इस बार वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब जीता। हम आपको उन सभी खिलाड़ियों की लिस्ट देंगे, जिन्होंने इस खिताब को जीता है। CRICKET

New Update
Jasprit Bumrah List of all Player of the Tournament players in T20 World Cup history

Jasprit Bumrah List of all Player of the Tournament players in T20 World Cup history

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Jasprit Bumrah Player of the Tournament award in T20 World Cup: आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में 7 रन के करीबी अंतर से मात देकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा कर लिया है। टीम इंडिया ने मैच में टॉस जीतकर पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया था।इसके बाद दक्षिण अफ्रीका टीम दबाव में एक बार फिर बिखर गई, साथ ही 20 ओवर में एडेन मार्करम की टीम 8 विकेट पर 169 रन बना सकी।  ऐसे में भारतीय टीम की जीत का सेहरा विराट कोहली के सिर पर सजा। विराट ने टीम इंडिया को खराब शुरुआत से उबराते हुए बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद बचा हुआ काम गेंदबाजों ने कर दिखाया। आइए जानते हैं टी20 विश्व कप के इतिहास में कौन से खिलाड़ी बने हैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: Jasprit Bumrah

भारत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराया।  जसप्रीत बुमराह 2024 टी20 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने हैं. इस विश्व कप में 
बुमराह ने आठ मैचों में 15 विकेट झटके और कई बार भारत को हारी हुई बाजी जिताई।


शाहिद अफरीदी : पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने टी20 विश्व कप 2007 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। अफरीदी ने 7 मैचों में 91 रन और 12 विकेट हासिल किए थे। 

तिलकरत्ने दिलशान : टी20 विश्व कप 2009 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान बने।  उन्होंने 7 मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद से 317 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर 91* रहा था। 

केविन पीटरसन : इग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने टी20 विश्व कप 2010 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड हासिल किया था।  पीटरसन ने 6 मैचों में 2 अर्धशतकों की मदद से 248 रन बनाए थे। 

स्टीव स्मिथ : टी20 विश्व कप 2012 में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब हासिल किया था। स्मिथ ने 3 अर्धशतकों के साथ 249 रन बनाए और 11 विकेट भी हासिल की थीं। 

विराट कोहली : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 2014 में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड अपने नाम किया। विराट ने 6 मैचों में 106.33 की औसत और 129.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 4 अर्धशतकों के साथ 319 रन बनाए। 

विराट कोहली : भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने लगातार दूसरी बार अपने दूसरे टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। कोहली ने 5 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 273 रन बनाए थे। विराट ने इस सीजन 1 विकेट भी हासिल किया था। 

डेविड वॉर्नर : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अपने नाम किया था। उन्होंने 7 मैचों में 289 रन बनाए. इस दौरान 3 अर्धशतक भी लगाए।

सैम करन : टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हासिल किया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 7 मैचों में 13 विकेट झटके और 12 रन बनाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में उन्होंने 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। 

 

 

READ MORE: 

Rohit Sharma का बतौर कप्तान धांसू कारनामा, ये साल रोहित के नाम!

आईपीएल में शेर बने Virat Kohli वर्ल्ड कप में हुए बुरी तरह फ्लॉप

Kapil Dev ने इस भारतीय गेंदबाज को खुद से 1000 गुना बेहतर बताया

IND vs ENG: भारत को हराने के लिए इंग्लैंड का मास्टरप्लान तैयार, मैदान से प्रेक्टिस सेशन की तस्वीरें हुई वायरल

Latest Stories