NEP vs SA T20 World Cup 2024 South Africa vs Nepal: दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शनिवार (15 जून 2024) को अर्नोस वेल में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने अंतिम लीग मैच में नेपाल की नेशनल क्रिकेट टीम को 1 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी अपराजित लय को बरकरार रखा। मैच में 116 रनों का पीछा करते हुए नेपाल के बल्लेबाजों ने 20 ओवरों में जबरदस्त संघर्ष के साथ 7 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए। इस दौरान घातक स्पिनर तबरेज़ शम्सी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए चार विकेट लिए। केवल 1 रन से मिली इस हार के बाद अफ्रीका के खिलाड़ी और फैंस की आँखों में आँसू भी दिखाई दिए।
Nepal vs South Africa मैच के बाद रोते दिखे नेपाली खिलाड़ी
क्रिकेट इतिहास के अब तक के सबसे नायाब T20 वर्ल्ड कप में शनिवार, 15 जून 2024 को एक और उलट फेर केवल एक रन से बच गया। असल में साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट का अपना आखिरी लीग मैच नेपाल (NEP vs SA) के साथ खेला और नेपाल के खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीम को दांतों चने चबा दिए। मैच में अफ्रीका को बेशक 1 रन से जीत मिली। लेकिन दर्शक दीर्घा में बैठे अफ्रीकी फैंस ने भी तालियों के साथ नेपाल के प्रदर्शन को सजदा किया।
आपको बताते चलें कि इस मैच में नेपाल की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और साउथ अफ्रीका की टीम को 20 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर केवल 115 रनों तक सीमित कर दिया। मैच में नेपाल के लिए कुशल भुर्टेल ने चार विकेट लिए, जबकि दीपेंद्र सिंह ऐरी ने तीन विकेट लेकर अफ्रीकी खिलाड़ियों पर शिकंजा कायम रखा। यहां से नेपाल को इस अहम मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए 116 रनों का टारगेट मिला।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे नेपाली सलामी बल्लेबाजों ने एक सहज शुरुआत दी, कुशल भुर्टेल ने 21 गेंदों में 13 रन बनाए, तो वहीं आसिफ शेख ने 39 गेंद में 42 रनों की पारी खेली। इसके बाद नेपाल की पारी लड़खड़ाने लगी और साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज़ शम्सी के आगे नेपाली बल्लेबाजों ने घुटने टेकना शुरू कर दिया। मैच के आखिरी क्षणों में नेपाल ने फिर से वापसी की, लेकिन अंतिम गेंद पर गुलशन झा के रन आउट होने के कारण टीम को 1 रन से पराजय स्वीकार करनी पड़ी। मैच में मिली इस हार के बाद नेपाली खिलाड़ी और फैंस की आंखों में आंसू भी दिखाई दिए।