PM Modi ने दी टीम इंडिया को बधाई, राष्ट्रपति और कॉंग्रेसी सांसद राहुल गांधी भी पीछे नहीं!

PM Modi Team India Win T20 World Cup 2024 President Draupadi Murmu: भारत के पीएम मोदी ने शनिवार को टी20 विश्व कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। CRICKET

PM Modi Video on Team India Win T20 World Cup 2024 President Draupadi Murmu Rahul Gandhi

PM Modi Video on Team India Win T20 World Cup 2024 President Draupadi Murmu Rahul Gandhi

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

PM ModiTeam India Win T20 World Cup 2024 President Draupadi Murmu: भारत ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार (29 जून 2024) को टी20 विश्व कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। गौरतलब है कि भारत ने बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया।

PM ModiTeam India Win T20 World Cup 2024

भारत के पीएम मोदी ने जीत की बधाई वीडियो के माध्यम से दी। उन्होंने कहा, “भारत को इस शानदार जीत के लिए बधाई। आज 140 करोड़ देशवासियों को आपके शानदार प्रदर्शन पर गर्व है। आपने विश्व कप जीता और करोड़ों भारतीयों का दिल भी जीता। आपने एक भी मैच नहीं हारायह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। आपने शानदार जीत हासिल की है। मैं आपको बधाई देता हूं। चैंपियंस! हमारी टीम शानदार तरीके से टी20 विश्व कप जीत कर घर ले आई!”

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी एक्स पर भारत के लिए बधाई संदेश पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “टी20 विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया को मेरी हार्दिक बधाई। कभी हार न मानने वाले जज्बे के साथटीम ने मुश्किल परिस्थितियों से पार पाया और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में यह एक असाधारण जीत थी। शाबाशटीम इंडिया! हमें आप पर गर्व है!”

उपराष्ट्रपति जदगीप धनखड़ ने अपने पोस्ट में कहा, “टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मेन इन ब्लू की शानदार जीत से भारत उत्साहित है! पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन उनकी लगन और कड़ी मेहनत का प्रमाण है। वे देश को गौरवान्वित करते रहें। हार्दिक बधाई!”

केंद्रीय खेल और युवा कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी और कहा कि यह "शानदार टीम प्रयास" था। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहाहमारे दिल की हर धड़कन के साथ1.4 अरब भारतीय इस महान जीत का जश्न मना रहे हैं! देश गर्व से झूम रहा है।"

वहीं कॉंग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर लिखा, “टीम इंडिया को शानदार विश्व कप जीत और पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई! सूर्याक्या शानदार कैच है! रोहितयह जीत आपके नेतृत्व का प्रमाण है। राहुलमुझे पता है कि टीम इंडिया को आपके मार्गदर्शन की कमी खलेगी। शानदार मेन इन ब्लू ने हमारे देश को गौरवान्वित किया है।”

 

 

READ MORE HERE :

Rohit Sharma बने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनर बल्लेबाज, देखें रिकॉर्ड्स

Virat Kohli ने टी20 फॉर्मेट से लिया संन्यास, भारत को जिताया फाइनल मैच

IND vs SA Final Match Highlights: भारत ने जीता वर्ल्ड फाइनल, आँखों में दिखे खुशियों के आँसू!

'रोहित तुम हमें मत सिखाओ' Inzamam ul Haq ने रोहित शर्मा को जवाब दिया तो भड़क उठे पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर सलमान बट

#team india #T20 World Cup 2024 #PM Modi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe