Ricky Ponting ने कहा 'पुल शॉट के बादशाह हैं हिटमैन' रोहित शर्मा

Ricky Ponting on Rohit Sharma: अभी हाल ही में रिकी थॉमस पॉन्टिंग ने अपने ट्वीट में कहा है कि हिटमैन' रोहित शर्मा पुल शॉट के बादशाह हैं। ये बात रिकी पॉन्टिंग ने रोहित शर्मा की तस्वीर लगाकर ट्वीट करके बताया है।

author-image
By SNEHA SHARMA
New Update
Ricky Ponting on Rohit Sharma

Ricky Ponting on Rohit Sharma

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Ricky Ponting on Rohit Sharma: 'हिटमैन' रोहित शर्मा को साल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी (आईसीसी) के  पुल शॉट खेलने वाले बल्लेबाजों की सुची में शामिल नहीं किए गया था। आपको बता दें कि हम अगर आंकड़ों पर गौर करें तो कुछ अलग साबित होता है। आंकड़े भी बताते हैं कि ये क्रिकेट का यह खास शॉट खेलने में  'हिटमैन' रोहित शर्मा का कोई जवाब नहीं है। बता दें कि साल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज विव रिचर्ड्स, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, साथ ही दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स और विराट कोहली की तस्वीरें ट्वीट करके पूछा था कि इनमें पुल करने में सर्वश्रेष्ठ कौन है।

रिकी पोंटिंग ने रोहित को बताया महान

अभी हाल ही में रिकी थॉमस पॉन्टिंग ने हाल ही में आईसीसी को बताया कि 'हिटमैन' रोहित शर्मा पुल शॉट के बादशाह हैं। 

आपको बता दे कि साल 2020 में रोहित शर्मा ने आईसीसी की एक पोस्ट पर ट्वीट करते हुए लिखा था, "मुझे लगता है कि किसी की कमी खल रही है?" इसके बाद ही यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था। साथ ही रोहित शर्मा के फैन्स ने भी इसका सपोर्ट किया था। देखा जाए तो रोहित शर्मा का यह ट्वीट गलत भी नहीं था। हम सब जानते हैं कि रोहित शर्मा का पुल शॉट के मामले में कोई जवाब नहीं है। 2015 के बाद के आंकड़ों को देखे तो हिटमैन' रोहित शर्मा ने सबसे अधिक रन पुल शॉट से बनाए हैं। इतना ही नहीं पुल शॉट से बनाए गए रनों के मामले में भी हिटमैन' सबसे आगे हैं।

गौरतलब है कि ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने इस बारे में कहा था कि हिटमैन' रोहित शर्मा ने 2015 में पुल शॉट से 1567 रन बनाये थे। इसमे उनका स्ट्राइक रेट 274.91 रहा था, साथ ही पुल शॉट खेलकर 500 से अधिक रन बनाने वाले मे भी रोहित शर्मा सर्वश्रेष्ठ रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए अवगत करवा दें कि रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2015 के बाद पुल शॉट के साथ 1567, फ्लिक से 1229 और कवर ड्राइव से 1105 रन बनाए थे। इसमें रोहित शर्मा ने 17.47 प्रतिशत रन पुल शॉट से जुटाए हैं। साथ ही उन्होंने पुल शॉट से 116 छक्के जमाए थे।

Latest Stories