T20 WORLD CUP 2024 : T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है लगातार 3 मुकाबलो में जीत हासिल कर टीम इंडिया सुपर 8 में क्वालीफाई कर चुकी है ।DHONI को पछाड़ NO.1 CAPTAIN बने ROHIT SHARMA |
T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है जहां पर भारतीय टीम ने लगातार तीन मुकाबले जीत कर सुपर 8 में जगह बना ली है भारतीय टीम को इसी तरीके का प्रदर्शन करते हुए सुपर 8 में भी अपने ग्रुप के मैक्सिमम मैच जीतने होंगे ताकि भारतीय टीम सेमीफाइनल्स के लिए भी क्वालीफाई कर जाए । लीग स्टेज में भारतीय टीम ने अब तक आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए की टीम को हराया है और भारत का आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ होना है ।अभी तक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी टूर्नामेंट में कमाल की रही है । उनकी कप्तानी में टीम ने तीन में से तीन मुकाबले लगातार जीते हैं जिसके साथ रोहित शर्मा के नाम बतौर भारतीय कप्तान T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने का रिकॉर्ड शामिल हो चुका है
T20 अंतर्राष्ट्रीय में रोहित शर्मा ने 57 T20I मैचों में 44 जीत दर्ज की है, जिससे वह T20I में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे अधिक जीत के मामले में एमएस धोनी को पछाड़ कर NO.1 बन गए है । रोहित शर्मा ने इसी वर्ल्ड कप में अगर और 3 मुकाबले जीत लिए तो टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे।
इंडिया और यूएसए के बीच अमेरिका के नसाऊ क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को मिली आसन जीत हालांकि इस मुकाबले में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी फ्लॉप रही । यूएसए के गेंदबाज शुरुआती विकेट्स लेने में कामयाब रहे लेकिन अंत में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने भारत के लिए मैच फिनिश किया और इंडिया को एक आसान जीत दिलाई । वहीं अमेरिका की टीम की तरफ से गेंदबाजी में एक बार फिर सौरभ नेत्रवलकर ने शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने रोहित और विराट दोनों का ही विकेट चटका कर एक समय सभी भारतीय क्रिकेट फैंस की दिलों की धड़कनों को रोक दिया था ।
READ MORE HERE :
Arshdeep Singh ने T20 विश्व कप 2024 में हासिल की शानदार उपलब्धि
Saurabh Netravalkar अपने पूर्व साथी के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित!!
ICC बदलेगा Rule, क्या ख़त्म होगा DEAD BALL का नियम?
Wasim Akram ने कहा, 'BUMRAH दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।'