SA vs AFG: जानिए पहले सेमीफाइनल का वेन्यू, तारीख और समय

T20 World Cup 2024 SA vs AFG: टी20 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच बुधवार यानी 26 जून को ब्रायन लारा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से खेला जाएगा।

T20 World Cup 2024 SA vs AFG

T20 World Cup 2024 SA vs AFG

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

T20 World Cup 2024 1st Semi-Final SA vs AFG: आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए चार टीमें अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं। इस बार साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, भारत और इंग्लैंड शामिल हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के 12वें मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर इतिहास में पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

किस टीम की किससे होगी भिड़ंत

जैसा कि आप जानते हैं कि इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन कर अफगानिस्तान चौथी सेमीफाइनलिस्ट टीम बन गई है। अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। यह मैच 27 जून को सुबह 6 बजे शुरू होगा, जो तरौबा स्थित ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाना है। साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत बनाम इंग्लैंड का होगा, जो भारतीय समय के मुताबिक 27 जून को रात 8:00 बजे से गुयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस समय होगा साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच

टी20 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच बुधवार यानी 26 जून को ब्रायन लारा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से खेला जाएगा। आपको बता दें कि इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। हर सेमीफाइनल मैच के लिए 250 मिनट का एडिशनल टाइम रखा गया है। पहले सेमीफाइनल के दिन के खेल के अंत में 60 मिनट उपलब्ध होंगे, जबकि रिजर्व डे के दिन 190 मिनट अतिरिक्त उपलब्ध होंगे।

किस टीम ने कितनी बार खेला है सेमीफाइनल 

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका ने टी20 विश्व कप में दो बार सेमीफाइनल मैच खेले हैं। बता दें कि दोनों बार साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा। इसी में इंग्लैंड ने तीन बार सेमीफाइनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो बार सेमीफाइनल जीता है साथ ही फाइनल मैच खेलकर उसे जीता है। बता दें कि भारत ने तीन बार सेमीफाइनल मैच खेले हैं। इनमें से भारत सिर्फ एक बार सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा है और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। अफगानिस्तान पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेलने जा रही है।

 

READ MORE HERE :

David Warner ने किया संन्यास का ऐलान! एक नजर उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर...

'पहली ऑस्ट्रेलिया, बाकी 3 आप सोच लो...' Pat Cummins के घमंडी बयान का इस अफगानी खिलाड़ी ने दिया मुंह-तोड़ जवाब

Sachin Tendulkar ने विश्व कप 1983 की जीत को किया याद, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले का जानिए वेन्यू, तारीख और समय

 

#SA vs AFG #T20 World Cup 2024
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe