T20 World Cup 2024 Afghanistan in Super 8: दुनिया भर में अपनी बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी से लोकप्रियता प्राप्त कर चुके राशिद खान ने अपने नेतृत्व में अफगानिस्तान की टीम को T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड में लीग मैचों की समाप्ति से पहले ही पहुंचा दिया है। टीम ने अब तक केवल तीन मैच खेले हैं, तीनों में जीत दर्ज कर ग्रुप सी को टॉप करते हुए सुपर 8 में अपनी जगह बना ली है। अभी अफगानिस्तान का वेस्टइंडीज के साथ एक और मैच खेला जाएगा, जो कि केवल औपचारिकता मात्र ही होगा।
Afghanistan की टीम ने सुपर 8 में किया क्वालीफाई
आपको बताते चलें कि 14 जून, शुक्रवार की सुबह 6:00 बजे से त्रिनिदाद एंड टोबैगो के ब्रायन लारा स्टेडियम में अफगानिस्तान की टीम ने पापुआ न्यू गिनी (AFG vs PNG) की टीम का सामना किया। टूर्नामेंट के 29वें मैच में राशिद खान एंड कंपनी ने पीएनजी को 7 विकेट से हराकर सुपर 8 में अपनी जगह सुनिश्चित की। दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी हद तक एकतरफा ही रहा। अवगत करवा दें कि अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
उनका यह फैसला पीएनजी की टीम की पारी की शुरुआत से ही सही साबित हुआ। अफगानिस्तान की ओर से फ़ज़लहक फ़ारूक़ी (3 विकेट) और नवीन उल हक (2 विकेट) ने पीएनजी की टीम के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ कर रख दी। मैच में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने बेहतरीन टीम-वर्क दिखाए और अपनी टीम को जीत दिलाई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी की टीम 19.5 ओवर तक ही 95 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।
इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने भी खराब शुरुआत दी, लेकिन गुलबदीन नैब ने 36 गेंद में नाबाद 49 रन बनाकर अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिलाए। इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले फजौल फारूकी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। अफगानिस्तान की इसी जीत के साथ एक बार की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में बाहर हो चुकी है। अब इस वर्ल्ड कप के ग्रुप सी में तीन-तीन मैच जीत चुकी अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।