अफगानिस्तान से हारने के बाद बौखलाए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Mitchell Marsh ने भारत को दी ये धमकी!

T20 World Cup 2024 Afghanistan vs Australia AFG vs AUS Mitchell Marsh STATEMENT: इस हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श की बौखलाहट भी स्पष्ट दिखाई दी। उन्होंने अनियंत्रित होकर भारत के लिए बड़ा बयान जारी कर दिया।

author-image
By MAMTA KUMARI
Mitchell Marsh STATEMENT

Mitchell Marsh STATEMENT

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

T20 World Cup 2024 Afghanistan vs Australia AFG vs AUS Mitchell Marsh STATEMENT: अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने रविवार (23 जून 2024) की सुबह वेस्टइंडीज के आर्नेस वेल ग्राउंड में जबरदस्त उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को सुपर 8 चरण के दौरान 21 रनों से हराकर गहरा जख्म दिया। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श की बौखलाहट भी स्पष्ट दिखाई दी। उन्होंने अनियंत्रित होकर भारत के लिए बड़ा बयान जारी कर दिया।

Mitchell Marsh STATEMENT

आपको बताते चलें कि अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 के इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों ने बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन किया। जिसके कारण टीम अफगानिस्तान द्वारा दिया गया 149 रनों का टारगेट भी हासिल नहीं कर सकी। यहां हैरानी की बात यह थी कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर खुद ही पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मैच के बाद बतौर कप्तान लिए गए कुछ डिसीजन पर विचार करने के बजाय उल्टा भारत को चेतावनी देने में व्यस्त हो गए।

21 रन से मिली करारी शर्मनाक हार के बाद मिचेल मार्श ने अपनी स्टेटमेंट में कहा, “शायद उन्हें (अफगानिस्तान को) 20 रन ज़्यादा मिल गए। इस टूर्नामेंट में कई टीमों ने पहले गेंदबाज़ी की है। ऐसा मत सोचिए कि टॉस में जीत या हार हुई। हमने मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। विकेट आसान नहीं था, लेकिन दोनों टीमों ने इस पर अच्छा खेला। जैसा कि मैंने कहा, आज हम हार गए। हमें बस अब जीत की ही ज़रूरत है और इसके लिए हमारी टीम से बेहतर कोई टीम नहीं है।”

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अब ग्रुप 2 के सुपर 8 चरण का आखिरी मैच कल, सोमवार (24 जून 2024) की शाम 8:00 बजे से डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। आस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए उस मैच में टीम इंडिया को हराना अनिवार्य रहेगा और इसके बाद अगले मैच में अफगानिस्तान की हार की भी प्रार्थना करनी होगी। जिससे टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल हो सकती है।

 

 

READ MORE HERE :

T20 World Cup 2024 Points Table Update: ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच के बाद अंक तालिका का बदला पूरे समीकरण

AUS vs AFG Match Highlights: पैट कमिंस की हैट्रिक हुई फ्लॉप, अफगानी गेंदबाजों ने कंगारू बल्लेबाजों से लिया बदला!

हे भगवान, फिर से हैट्रिक! Pat Cummins ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में कभी नहीं होने वाली घटना को अंजाम दिया

‘हार्दिक तो हार्दिक हैं, उसके कारण ही...’ कप्तान Rohit Sharma ने माना हार्दिक पंड्या का लोहा!

 

#Mitchell Marsh STATEMENT #Afghanistan vs Australia #T20 World Cup 2024 #afg vs aus
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe