Mitchell Starc Records in ICC World Cups: मिचेल स्टार्क ने तोड़ दिया लसिथ मलिंगा का दशकों पुराना रिकॉर्ड

T20 World Cup 2024 AUS vs BAN Mitchell Starc Records in ICC World Cups: तेज गेंदबाज पैट कमिंस की हैट्रिक चर्चा का विषय बनी। लेकिन मिशेल स्टार्क का एक विकेट भी इतिहास रच गया। ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ दी है।

T20 World Cup 2024 AUS vs BAN Mitchell Starc Records in ICC World Cups

T20 World Cup 2024 AUS vs BAN Mitchell Starc Records in ICC World Cups

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

T20 World Cup 2024 AUS vs BAN Mitchell Starc Records in ICC World Cups: बांग्लादेश की टीम के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 चरण के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बांग्लादेश को डीएलएस मेथड के साथ 47 रनों से हरा दिया। इस मैच में अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस की हैट्रिक चर्चा का विषय बनी। लेकिन मिशेल स्टार्क का एक विकेट भी इतिहास रच गया। ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ दी है।

Mitchell Starc Records in ICC World Cups

आपको बताते चलें कि बांग्लादेश की टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम T20 वर्ल्ड कप 2024 का 44वां मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला। मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजों तथा गेंदबाजों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पेश किया। जिसमें स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) का एक विकेट सबसे अहम माना जा रहा है। इसी विकेट के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया।

अवगत करवाते चलें कि मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने इस मैच की पहली पारी के दौरान तंजीद हसन को पहले ही ओवर में क्लीन बोल्ड कर लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईसीसी वर्ल्ड कप इतिहास में 95 विकेट अपने नाम कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। उनसे पहले यह रिकॉर्ड दिग्गज श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के नाम था। जिन्होंने T20 तथा वनडे वर्ल्ड कप मिलाकर कुल 94 विकेट अपने नाम कर रखे थे।

वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

  • मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया): कुल विकेट 95*, बॉलिंग एवरेज 21.11, आइकॉनमी रेट 6.02 ऑमिट वर्ल्ड कप विकेट 65, टी20 वर्ल्ड कप विकेट 30

  • लसिथ मलिंगा (श्रीलंका): कुल विकेट 94, बॉलिंग एवरेज 21.74, आइकॉनमी रेट 6.10, ऑमिट वर्ल्ड कप विकेट 56, टी20 वर्ल्ड कप विकेट 38

  • शाकिब अल हसन (बांग्लादेश): कुल विकेट 92*, बॉलिंग एवरेज 27.18, आइकॉनमी रेट 5.67, ऑमिट वर्ल्ड कप विकेट 43, टी20 वर्ल्ड कप विकेट 49

  • ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड): कुल विकेट 87, बॉलिंग एवरेज 20.76, आइकॉनमी रेट 5.13, ऑमिट वर्ल्ड कप विकेट 53, टी20 वर्ल्ड कप विकेट 34

  • मुथैया मुरलीधरन (SL): कुल विकेट 79, बॉलिंग एवरेज 19.54, इकोनॉमी रेट 4.07, ऑमिट वर्ल्ड कप विकेट 68, टी20 वर्ल्ड कप विकेट 11

 

READ MORE HERE :

एमसीसी अध्यक्ष Mark Nicholas ने कहा 'Jay Shah वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे ताकतवर इंसान है'

KULDEEP YADAV IN PLAYING 11: वर्ल्ड कप में अब होगी कुलदीप की एंट्री

RAHUL DRAVID: अजय जडेजा की टीम से भारतीय कोच को सता रहा है डर!

ROHIT SHARMA ON PAKISTANI FANS: रोहित शर्मा के बयान से पाकिस्तान में मचेगा बवाल!

 

#Mitchell Starc #AUS vs BAN #Mitchell Starc Records in ICC World Cups
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe