Pat Cummins Hat-Trick: वर्ल्ड कप में पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर ऑस्ट्रेलिया के इन दिग्गजों की बराबरी की

T20 World Cup 2024 AUS vs BAN Pat Cummins Hat-Trick: इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और टीम के अन्य फॉर्मेट के कप्तान पैट कमिंस ने एक बेहतरीन हैट्रिक लेकर उनके इस फैसले को सही साबित किया।

New Update
Pat Cummins Hat-Trick Full Video

Pat Cummins Hat-Trick Full Video

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

T20 World Cup 2024 AUS vs BAN Pat Cummins Hat-Trick: T20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान सुपर 8 के ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच घमासान मुकाबला शुक्रवार (21 जून 2024) की सुबह शुरू हुआ। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और टीम के वनडे तथा टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान पैट कमिंस ने एक बेहतरीन हैट्रिक लेकर उनके इस फैसले को सही साबित किया।

Pat Cummins Hat-Trick in T20 World Cup 2024

आपको बताते चलें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने इस मैच में 20 ओवर का सामना करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर केवल 140 रन बनाए। उनकी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने जबरदस्त हैट्रिक लेकर टूर्नामेंट के इतिहास में तहलका मचा दिया। दरअसल कमिंस ने यह हैट्रिक अपने दो अलग-अलग ओवर के दौरान ली।

वास्तव में मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए 18वां ओवर लेकर आए पैट कमिंस ने ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद महमूदुल्लाह को केवल दो रनों पर क्लीन बोल्ड कर दिया, इसके बाद इस ओवर की छठी गेंद पर मेहंदी हसन को एडम ज़म्पा के हाथों कैच आउट करवा दिया, इस घटना के बाद पैट कमिंस जब पारी का 20वां ओवर लेकर आए और ओवर की पहली ही बॉल पर उन्होंने सेट बल्लेबाज तौहीद हृदॉय को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने यह हैट्रिक लेकर, ऑस्ट्रेलिया के उन बेहतरीन गेंदबाजों को पछाड़ दिया है, जिन्होंने इससे पहले किसी आईसीसी टूर्नामेंट में कभी हैट्रिक नहीं ली।

 

टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

  • ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) बनाम BAN, केप टाउन, 2007

  • कर्टिस कैंपर (आयरलैंड) बनाम NED, अबू धाबी, 2021

  • वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) बनाम SA, शारजाह, 2021

  • कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) बनाम ENG, शारजाह, 2021

  • कार्तिक मयप्पन (यूएई) बनाम SL, जिलॉन्ग, 2022

  • जोशुआ लिटिल (आयरलैंड) बनाम NZ, एडिलेड, 2022

  • पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम BAN, एंटीगुआ, 2024

 

अंतर्राष्ट्रीय टी20 में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

  • ब्रेट ली बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, 2007

  • एश्टन एगर बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2020

  • नाथन एलिस बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2021

  • पैट कमिंस बनाम बांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024

 

READ MORE HERE :

विराट कोहली सहित टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर की Rashid Khan ने तोड़ी कमर!

फिर से टांय-टांय फिस्स हो गए Rohit Sharma, लेफ्ट आर्म बॉलर का बने शिकार

Team India Schedule 2024-25, जानिए अगले एक साल तक कब और कहाँ होंगे भारत के मैच

एमसीसी अध्यक्ष Mark Nicholas ने कहा 'Jay Shah वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे ताकतवर इंसान है'

Latest Stories