T20 World Cup 2024 Australia vs Bangladesh AUS vs BAN Match Highlights: T20 वर्ल्ड कप 2024 का 44वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमों के बीच एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड में स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया। यह मैक सुपर 8 चरण का चौथा मुकाबला था। वहीं ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमों ने सुपर 8 का अपना पहला ही मुकाबला खेला। मैच में दोनों ही टीमों ने लाजवाब प्रदर्शन किया, लेकिन जीत का हिस्सा ऑस्ट्रेलिया की टीम के पक्ष में ही रहा। टीम ने DLS मेथड से इस मैच में 28 रनों से जीत दर्ज की।
AUS vs BAN Match Highlights
आपको बताते चलें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की पारी में उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। जब पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने सलाम बल्लेबाज तंजीद हसन को शून्य पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इस विकेट के बाद लिटन दास और नजमुल हुसैन शांतो ने मिलकर बेशक अर्धशतकीय साझेदारी को अंजाम दिया। हालांकि, एडम ज़म्पा ने इस साझेदारी को भी तोड़ दिया।
बांग्लादेश की पारी में कोई भी बल्लेबाज अधिक प्रभाव नहीं छोड़ पाया और 20 ओवर के बाद टीम का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 140 रन रहा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने अपने 4 ओवर की स्पैल में एक बेहतरीन हैट्रिक ली। उनकी हैट्रिक, ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से भी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। मैच में एडम ज़म्पा ने भी 2 सफलताएं लेकर टीम का सहयोग किया।
गौरतलब है कि 141 रनों के मामूली टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जबरदस्त शुरुआत की है। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआती 7 ओवर के दौरान 60 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भी फिर से फॉर्म में लौट आए, मुकाबले में उन्होंने 35 गेंद में नाबाद 53 रन बनाए। जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया डीएलएस मेथड में वह बांग्लादेश से आगे रहने में सफल रही। बता दें कि 11.2 ओवर के दौरान जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन था। तब बारिश के कारण मैच रोका गया, इसके बाद डीएलएस मेथड से ऑस्ट्रेलिया को जीत दी गई।
READ MORE HERE :