T20 World Cup 2024 ENG vs WI Match Highlights: England ने West Indies को T20 World Cup 2024 के 42वें मुकाबले में 8 विकेट से रौंदकर SUPER 8 का आगाज जीत के साथ किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने इंग्लिश टीम के सामने 181 रनों का टारगेट रखा था, जिसे फिलिप सॉल्ट और जॉनी बेयरस्टो की तूफानी पारियों के दम पर इंग्लैंड ने 17.3 ओवर में ही चेज कर लिया।

सॉल्ट 47 गेंदों पर 87 तो बेयरस्टो 26 गेंदों पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की यह टूर्नामेंट की पहली हार है। टीम लीग स्टेज के सभी चार मुकाबले जीतकर सुपर-8 में पहुंची थी।

T20 World Cup 2024 ENG vs WI Match Highlights

विंडीज की पारी की बात करें तो, मेजबान टीम का कोई बल्लेबाज अर्धशतक तो नहीं जड़ पाया, मगर सभी के योगदान से टीम इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। विंडीज के हाइएस्ट स्कोरर जॉनसन चार्ल्स रहे जिन्होंने 38 रनों की पारी खेली, वहीं निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल ने 36-36 रन बनाए। शेरफेन रदरफोर्ड 15 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रहे।

चार ओवरों में 1-21 के आंकड़े के साथ आदिल राशिद इंग्लैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ थे। जोफ्रा आर्चर, मोइन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने भी एक-एक विकेट लिया।

181 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को जोस बटलर और फिलिप सॉल्ट ने मिलकर अच्छी शुरुआत दी थी। पहले विकेट के लिए उन्होंने 67 रन जोड़े थे, बटलर 25 पर तो इसके तुरंत बाद मोइन अली 13 रन बनाकर आउट हुए। उस समय ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज वापसी कर सकता है, मगर तब बेयरस्टो और सॉल्ट ने अपना विकराल रूप दिखाया और देखते ही देखते मैच को इंग्लैंड की झोली में डाल दिया।

READ MORE HERE :

Nicholas Pooran ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, विराट-रोहित को पछाड़ किया ये बड़ा कारनामा!

खूंखार दिख रहे Pooran की सुपर 8 मैच में Jofra Archer ने शांत की गर्मी!

सुपर 8 मे इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज मैच Prediction, क्या है Pitch Report?

Saurabh Netravalkar ने रोहित-विराट के बाद इन दो अंतर्राष्ट्रीय दिग्गजों को आउट कर गर्दा उड़ाया

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।