T20 World Cup 2024 Hardik Pandya India vs Bangladesh IND vs BAN Match Highlights: T20 वर्ल्ड कप 2024 का 47वां मैच भारतीय टीम और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच खेला गया। सुपर 8 चरण के इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया ने खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों को 50 रनों से पराजित कर वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया।
IND vs BAN Match Highlights
IND vs BAN Match Highlights: आपको बताते चलें कि इस मैच में बांग्लादेश की टीम के कप्तान नजमुल हसन संतों ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ, क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टूर्नामेंट में पहली बार बतौर ओपनर अच्छी शुरुआत दी। दोनों खिलाड़ियों ने चौथा ओवर के अंत तक टीम के स्कोर को 40 रनों तक पहुंचा दिया था। हालांकि इस दौरान रोहित शर्मा (23 रन) ने अपना विकेट भी खो दिया और उनके बाद विराट कोहली (37 रन) भी आउट हो गए।
दोनों दिग्गज क्रिकेटरों के आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 150 के स्ट्राइक रेट के साथ 36 रनों का अहम का योगदान दिया। पंत के बाद शिवम दुबे के साथ मिलकर हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाल लिया। दुबे ने भी 34 रनों का खास योगदान दिया। जबकि हार्दिक पांड्या ने लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाकर टीम के स्कोर को 20 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 196 रनों तक पहुंचा दिया। वहीं बांग्लादेश की तरफ से कोई भी गेंदबाज उतना अधिक प्रभाव नहीं छोड़ पाया।
गौरतलब है कि गेंदबाजों के बाद बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने भी रही-सही कसर भी पूरी कर दी। टीम के लिए कप्तान नजमुल हसन संतों के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 4 ओवर की स्पेल में मात्र 19 रन लेकर 3 विकेट लिए, वहीं जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर की स्पेल में 3 की इकोनॉमी के रेट के साथ टीम को 2 अहम सफलता दिलाकर सेमीफाइनल में लगभग जगह पक्की करवाई। भारत का अब अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार (24 जून 2024) को होगा।
READ MORE HERE :
Rohit Sharma के कारण Jaiswal को हुआ बड़ा नुकसान, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
ENG vs RSA Match Highlights: अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रनों से किया पराजित
भारत के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस दिन Mohammed Shami की होगी भारतीय टीम में वापसी
IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश मैच से पहले PM Modi ने भारतीय टीम दी ये सलाह!