T20 World Cup 2024 IND vs AFG Match Highlights: T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के मुकाबले में भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में दोनों टीमों ने अपना पहला सुपर 8 मुकाबला खेला। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप के पहले राउंड यानी ग्रुप स्टेज में अपना एक भी मैच नहीं गंवाया था। जबकि अफगानिस्तान टीम ने 4 में से 3 मैच जीते और 1 में पराजित हुए। इस मैच में भारत ने 47 रनों से अफ़गान को हरा दिया।
IND vs AFG Match Highlights मैच का हाल
IND vs AFG Match Highlights: इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब देखी थी, साथ ही टीम के 11 रनों पर रोहित शर्मा 8 के रूप में पहला विकेट करवाया था। इसके बाद ऋषभ पंत 20 और विराट कोहली (24 रन) ने टीम को थोड़ा संभाला, लेकिन एक बार फिर 390 रनों पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में दिख रही थी। इसके बाद सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या ने अपना मोर्चा संभाला। दोनों के बीच 37 गेंद पर 60 रनों की पार्टनरशिप हुई। सूर्या ने 27 गेंद पर अपनी लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ी थी। वह 28 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हुए, सूर्या ने इस पारी में 3 छक्के और 5 चौके जड़े, उनका स्ट्राइक रेट 189 का रहा।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने 24 गेंद पर 32 रन बनाए। उन्होंने 2 छक्के और 3 चौके जमाए, इन्हीं पारियों के बदौलत भारतीय टीम के 8 विकेट गंवाकर 181 रन का टारगेट रखा था। दूसरी तरफ अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशिद खान और फर्स्ट हाल फारूकी ने तीन-तीन विकेट अपने नाम कर लिए थे। जबकि नवीन उल हक ने एक विकेट की सफलता मिली थी। बता दें कि इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित ने अपनी प्लेइंग 11 के बदलाव किया था। उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर कर स्पिनर कुलदीप यादव को इस मैच में मौका दिया था। इस वर्ल्ड कप में कुलदीप का यह पहला मैच रहा है जबकि सिराज ने पिछले तीन माचो में सिर्फ एक विकेट ही लिया था।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाजों इस मैच में निराशनजक प्रदर्शन किया। टीम 20 ओवर पूरे खेलने के बावजूद भी मात्र 134 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट लेकर भारत को मैच में 47 रनों से बड़ी जीत दिलाई।
READ MORE HERE :