विराट कोहली सहित टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर की Rashid Khan ने तोड़ी कमर!

T20 World Cup 2024 IND vs AFG Rashid Khan: T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड में आज यानी गुरुवार (20 जून 2024) की रात भारतीय टीम सुपर 8 चरण का अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज की पिच पर खेल रही है।

T20 World Cup 2024 IND vs AFG Rashid Khan

T20 World Cup 2024 IND vs AFG Rashid Khan

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

T20 World Cup 2024 IND vs AFG Rashid Khan: T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड की शुरुआत बीते बुधवार (19 जून 2024) से हो चुकी है, आज यानी गुरुवार (20 जून 2024) की रात भारतीय टीम सुपर 8 चरण का अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज की पिच पर खेल रही है। मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि विपक्षी कप्तान राशिद खान ने उनके इस फैसले को काफी हद तक गलत साबित कर दिया है।

Rashid Khan ने उड़ाया गर्दा

आपको बताते चलें कि अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) अपनी बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं, साथ ही उन्होंने सुपर 8 जैसे अहम मैच में अपनी खतरनाक बॉलिंग का प्रदर्शन कर भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया है। उनकी बॉलिंग के आगे टीम इंडिया के तमाम विस्फोटक बल्लेबाज लाचार दिखाई दिए, वहीं उनके प्रदर्शन के कारण भारत इस मैच में एक बार के लिए काफी पिछड़ भी गया था। 

अफगान टीम के कप्तान राशिद खान ने इस मैच में अपने चार ओवर के स्पेल के दौरान मात्र 26 रन दिए और 3 अहम विकेट भी लिए। जिसमें विराट कोहली, ऋषभ पंत और शिवम दुबे जैसे धाकड़ विस्फोटक बल्लेबाज भी शामिल थे। राशिद खान ने अपने इस स्पैल में 13 डॉट बॉल फेंकी और उनकी इकोनॉमी रेट 6.50 की रही। इसी तरह उन्होंने भारत की बैटिंग लाइनअप को झकझोर कर रख दिया।

राशिद खान (Rashid Khan) की गेंद पर आउट होने वालों की सूची में विराट कोहली (24 बॉल में 24 रन), ऋषभ पंत (11 बॉल में 20 रन) और शिवम दुबे 7 गेंद में 10 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे। गौरतलब है कि राशिद खान के अलावा अफगानिस्तान टीम की तरफ से कोई भी गेंदबाज उतना अधिक प्रभाव नहीं छोड़ पाया। यही कारण रहा है कि सूर्यकुमार यादव ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से भारतीय टीम के स्कोर को समय से पहले ही 100 रनों के पार पहुंचा दिया था। इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए।

 

READ MORE HERE :

एमसीसी अध्यक्ष Mark Nicholas ने कहा 'Jay Shah वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे ताकतवर इंसान है'

KULDEEP YADAV IN PLAYING 11: वर्ल्ड कप में अब होगी कुलदीप की एंट्री

RAHUL DRAVID: अजय जडेजा की टीम से भारतीय कोच को सता रहा है डर!

IND vs AFG: क्या है Barbados में मौसम का हाल? Weather Report Update

 

#rashid khan #Ind Vs Afg #T20 World Cup 2024
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe