T20 World Cup 2024 IND vs AFG Match Suryakumar Yadav: 2024 के T20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान की टीम को 47 रनों से शिकस्त देकर ग्रुप स्टेज के दौरान बनाई अपनी जीत की बढ़त को बरकरार रखा। भारत की इस जीत में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले सूर्यकुमार यादव को जीत का हीरो घोषित करते हुए, प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। यह खिताब मिलने के बाद आईसीसी T20 रैंकिंग के नंबर एक बल्लेबाज ने कई बड़े खुलासे भी किया।
Suryakumar Yadav पहली बार भारतीय बल्लेबाज को मिला POTM
आपको बताते चलें कि इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानी टीम के कप्तान राशिद खान के सामने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि वह बैटिंग में पूरी तरीके से फ्लॉप हो गए। टॉप ऑर्डर को शांत कराने के बाद राशिद खान और उनकी टीम बेहद उत्साह में थी। लेकिन, उनका यह उत्साह कुछ ही देर में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने दु:ख में बदल दिया।
भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 28 गेंद का सामना करते हुए 53 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इस दौरान उनका टारगेट 189.28 का रहा। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 बेहतरीन चौके और 3 छक्के भी जड़े। इसी पारी के चलते भारतीय टीम भी अपने स्कोर को 180 रनों के पार पहुंचा दिया। मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाकर सूर्या ने कहा, “मुझे लगता है कि इस पिच में बहुत मेहनत है, इसमें बहुत सारी प्रक्रियाएँ और दिनचर्या शामिल है। मैं अपने दिमाग में स्पष्ट हूँ कि मुझे क्या करना है।”
आईसीसी टी20 फॉर्मेट के नंबर एक बल्लेबाज ने आगे कहा, “प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार गेंदबाज को देने पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है। पहली बार यह किसी बल्लेबाज (इस टूर्नामेंट में भारत के पहले बल्लेबाज को मिला POTM) को दिया जा रहा है, मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मुझे लगता है कि आपको बस अपना गेम प्लान पता होना चाहिए और उसके अनुसार ही खेलना चाहिए। मुझे अभी भी याद है जब हार्दिक बल्लेबाजी करने आए थे, मैंने उनसे कहा था कि चलो आक्रामक इरादे से बल्लेबाजी करते हैं। चलो कदमों का इस्तेमाल करते हैं और आगे बढ़ते रहें, अंत में 180 के स्कोर से बहुत खुश हूँ।”
READ MORE HERE :
फिर से टांय-टांय फिस्स हो गए Rohit Sharma, लेफ्ट आर्म बॉलर का बने शिकार
Team India Schedule 2024-25, जानिए अगले एक साल तक कब और कहाँ होंगे भारत के मैच
IND vs AFG: कौनसी टीम जीतेगी यह मुकाबला! कौनसा खिलाड़ी करेगा आज कमाल?
SUPER 8 Points Table T20 World Cup 2024 after WI vs ENG