T20 World Cup 2024 Axar Patel IND vs SA Final: जैसा कि आप जानते हैं कि भारत-साउथ की टीमें टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेल रही हैं। बारबाडोस में हो रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया को शुरुआती तीन झटके लगे है। कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर साउथ अफ्रीका के स्पिनर्स का घमंड तोड़ डाला है।

आते ही दिखा दिए अक्षर पटेल ने तेवर

अक्षर पटेल ने तीन विकेट आउट होने के बाद टीम इंडिया प्रैशर में आ गई थी। इसके बाद बापू के नाम से मशहूर अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आए है। अक्षर पर दबाव बनाने की कोशिश में साउथ अफ्रीका ने स्पिनर्स को तैनात कर दिया, साथ ही लेकिन बापू तो बापू निकले। वे कहां मानने वाले थे। अक्षर ने सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद आते ही चौका ठोक अपने तेवर दिखा दिए है।

मार्करम के ओवर में ठोके अक्षर पटेल ने छक्के

इसके बाद आठवें ओवर में अक्षर पटेल ने मार्करम की तीसरी गेंद पर डीप मिडविकेट की ओर करारा छक्का ठोक दिया कि उन्हें रोकना मुश्किल था। इस ओवर में छक्का ठोकने के बाद अक्षर ने अगले ही ओवर में केशव महाराज की चौथी गेंद पर एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा दिखाकर स्लॉग स्वीप लगाया और डीप मिडविकेट की ओर करारा छक्का ठोक डाला। जिसे देख साउथ अफ्रीका के खेमे में खलबली मच गई थी।

सेमीफाइनल के हीरो रहे अक्षर पटेल

आपको बता दें कि अक्षर पटेल सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे थे। उन्होंने 10 रनों के योगदान के साथ ही तीन बड़े विकेट चटकाकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया।

12वें ओवर में अक्षर पटेल का जालवा


अक्षर ने इसके बाद अटैकिंग मोड जारी रखा था। 12वें ओवर में एक बार फिर उन्होंने बल्ले का मुंह खोला और तबरेज शम्सी की पांचवीं गेंद पर वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ तगड़ा छक्का जमा दिया। अक्षर के बल्ले से लगकर गेंद गोली की तरह गई और रबाडा को छकाते हुए बाउंड्री पार कर गई। अक्षर का बल्ला यहीं नहीं रुका। उन्होंने 14वें ओवर की पहली ही गेंद पर कागिसो रबाडा को ऐसा कूटा कि क्रिकेटप्रेमियों के रोंगटे खड़े हो गए। पहली गेंद पर छक्का ठोक अक्षर ने ये जता दिया कि वे बड़े मैच के खिलाड़ी हैं। हालांकि इसके बाद अक्षर दुर्भाग्यवश आउट हो गए। वह तीसरी गेंद पर रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। अक्षर ने 31 गेंदों में 1 चौका-4 छक्के ठोक 151.61 के स्ट्राइक रेट से 47 रन जड़े।

READ MORE:

Rohit Sharma का बतौर कप्तान धांसू कारनामा, ये साल रोहित के नाम!

आईपीएल में शेर बने Virat Kohli वर्ल्ड कप में हुए बुरी तरह फ्लॉप

Kapil Dev ने इस भारतीय गेंदबाज को खुद से 1000 गुना बेहतर बताया

IND vs ENG: भारत को हराने के लिए इंग्लैंड का मास्टरप्लान तैयार, मैदान से प्रेक्टिस सेशन की तस्वीरें हुई वायरल

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।