‘मानता हूँ कि भारत ने हमें हराया है’ हार के बाद मायूस दिखे Jos Buttler

T20 World Cup 2024 India vs England Semi Final 2 IND vs ENG Match Jos Buttler: इंग्लैंड गुयाना से अब लंदन रवाना होगी, इस करारी हार पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी बड़ा बयान दिया।

T20 World Cup 2024 India vs England Semi Final 2 IND vs ENG Match Jos Buttler STATEMENT

T20 World Cup 2024 India vs England Semi Final 2 IND vs ENG Match Jos Buttler STATEMENT

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

T20 World Cup 2024 India vs England Semi Final 2 IND vs ENG Match Jos Buttler: टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में अभी तक कोई भी गत विजेता अगले फाइनल में नहीं पहुंच पाया है और भारत ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में इंग्लैंड पर 68 रनों की शानदार जीत के साथ यह सिलसिला बरकरार रखा। अब वे इतिहास में जगह बनाने के लिए बारबाडोस में सह-फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेंगेजो इस संस्करण की दूसरी अपराजित टीम है। वहीं इंग्लैंड गुयाना से लंदन रवाना होगी, इस करारी हार पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने भी बड़ा बयान दिया।

Jos Buttler STATEMENT

आपको बताते चलें कि इस मैच में जोस बटलर (Jos Buttler) द्वारा भारत को जब बड़े सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया तो वह मुश्किल में दिख रहा था। लेकिन रोहित शर्मा (57 रन) और सूर्यकुमार यादव (47 रन) की उपयोगी पारियों और नई गेंद से अक्षर पटेल के 3 विकेटों ने यह साबित कर दिया कि भारत अब कुछ अलग अंदाज में खेलना जानता है। वहीं अपनी इस हार पर बटलर बेहद निराश भी दिखाई दिए।

मैच के बाद जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा, “भारत ने निश्चित रूप से हमें मात दी। हमने उन्हें 20-25 रन ज़्यादा बनाने दिए। यह एक चुनौतीपूर्ण सतह थी, जिस पर उन्होंने अच्छा खेला। वे इस जीत के पूरी तरह हकदार थे। बहुत अलग परिस्थितियाँ (2022 से)इसका श्रेय भारतीय टीम को जाता है। उन्होंने क्रिकेट का बहुत अच्छा खेल खेला। बारिश के कारणपरिस्थितियों में बहुत अधिक बदलाव की उम्मीद नहीं थी।”

अपनी टीम की हार के बाद बटलर ने बताया, “मुझे नहीं लगता कि कुछ भी ऐसा हुआ। उन्होंने हमें आउट बॉल किया। उनका स्कोर औसत से बेहतर था। मुझे नहीं लगता कि टॉस ही टीमों के बीच अंतर था। उनके पास कुछ बेहतरीन स्पिनर हैं। पीछे मुड़कर देखें तोजिस तरह से स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थेउस तरह से मोईन को उस पारी में आउट किया जाना चाहिए था। हम सभी के प्रयास पर वास्तव में गर्व करते हैं। हम एकजुट रहेजब सबसे ज्यादा जरूरत थीतब हम हार गए।”

 

 

READ MORE HERE :

पाकिस्तानी क्रिकेटर Ahmed Shehzad ने भारत को माना चैंपियन! वीडियो

आईपीएल में शेर बने Virat Kohli वर्ल्ड कप में हुए बुरी तरह फ्लॉप

SA vs AFG Match Highlights: अफगानिस्तान को निर्दयता से कुचलकर पहली बार किसी फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका

Kapil Dev ने इस भारतीय गेंदबाज को खुद से 1000 गुना बेहतर बताया

#Jos Buttler #T20 World Cup 2024 # IND VS ENG #IND vs ENG Semifinal
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe