T20 World Cup 2024 India vs South Africa IND vs SA Final Rishabh Pant Instagram Story: भारत ने गुरुवार (27 जून 2024) को बारिश से प्रभावित सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। मेन इन ब्लू ने 2022 के 20 ओवर के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार का बदला शानदार तरीके से लियाजहां इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। इसके तुरंत बाद टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दिल को सुकून देने वाली स्टोरी लगाकर फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
Rishabh Pant Instagram Story
आपको बताते चलें कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के विवरण की स्क्रीन रिकॉर्डिंग शेयर की। पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही दोनों टीमें शनिवार(29 जून 2024) को फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी। यह महामुकाबला वेस्टइंडीज के बारबाडोस में स्थित ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले ऋषभ की इंस्टाग्राम स्टोरी की खूब चर्चा हो रही है। आप भी देखिए वीडियो:-
अवगत करवाते चलें कि यह 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और एकदिवसीय वर्ल्ड कप के बाद भारत का लगातार तीसरा फाइनल में पहुंचना भी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहलेऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक अनोखा सेव द डेटवीडियो शेयर किया। वीडियो में दिखाई दे रहा है पंत फाइनल वाले मैच की तारीख को सेव कर रहे हैं और साथ उसमें मैच के वेन्यू को भी मेनशन कर रहे हैं। चोट के बाद वापसी कर रहे ऋषभ ने इस टूर्नामेंट में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है।
फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया का सक्वाड:- रोहित शर्मा (कप्तान)हार्दिक पांड्यायशस्वी जायसवालविराट कोहलीसूर्यकुमार यादवऋषभ पंतसंजू सैमसनशिवम दुबेरवींद्र जडेजाअक्षर पटेलकुलदीप यादवयुजवेंद्र चहलअर्शदीप सिंहजसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
फाइनल मैच के लिए साउथ अफ्रीका का सक्वाड:- एडेन मार्कराम (कप्तान)ओटनील बार्टमैनगेराल्ड कोएत्ज़ीक्विंटन डी कॉकब्योर्न फोर्टुइनरीज़ा हेंड्रिक्समार्को जेनसनहेनरिक क्लासेनकेशव महाराजडेविड मिलरएनरिक नॉर्टजेकैगिसो रबाडारयान रिकेल्टनतबरेज़ शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।
READ MORE HERE :
‘कोहली फाइनल के लिए ताकत बचा रहा है...’ अंग्रेजों को धूल चटाने के बाद Rohit Sharma ने की बड़ी घोषणा!
IND vs ENG Match Highlights: भारत ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर लिया पिछली हार का बदला!
‘मानता हूँ कि भारत ने हमें हराया है’ हार के बाद मायूस दिखे Jos Buttler
प्लेयर ऑफ द मैच बने Axar Patel ने इंग्लैंड को ध्वस्त करने के पूरे प्लान का किया खुलासा!