T20 WORLD CUP 2024 : ICC AWARDS में इंडियन क्रिकेटर्स का जलवा

आईसीसी ने कई अवार्ड का ऐलान किया जिसमें भारतीय क्रिकेटर्स का जलवा देखने को मिला आईसीसी अवार्ड्स में टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव अर्शदीप सिंह रविंद्र जडेजा अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों ने अवार्ड जीते ।

New Update
V V
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आईसीसी ने कई अवार्ड का ऐलान किया जिसमें भारतीय क्रिकेटर्स का जलवा देखने को मिला आईसीसी अवार्ड्स में टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव अर्शदीप सिंह रविंद्र जडेजा अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों ने अवार्ड जीते ।

T20 WORLD CUP 2024 से पहले भारतीय टीम का आईसीसी अवार्ड्स में जलवा रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा समेट कई स्टार्स को मिले अवार्ड्स।T20 वर्ल्ड कप 2024 के अगस्त से पहले आईसीसी ने कई अवार्ड का ऐलान किया जिसमें भारतीय क्रिकेटर्स का जलवा देखने को मिला आईसीसी अवार्ड्स में टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव अर्शदीप सिंह रविंद्र जडेजा अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों ने अवार्ड जीते ।

दुनिया के सबसे बेहतरीन T20 खिलाड़ियों में से एक सूर्यकुमार यादव यादव को T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला तो वहीं गेंदबाजी में यह अवार्ड अर्शदीप सिंह को भी मिला सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले साल T20 क्रिकेट में कमल का प्रदर्शन कर यह अवार्ड अपने नाम की है सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरी बार T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर अपने नाम कर रहे। 

ओडीआई टीम ऑफ़ द ईयर का कैप भारत के चार खिलाड़ियों के नाम रहा जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव का नाम शामिल है रोहित शर्मा को आईसीसी ओडीआई टीम का कप्तान बनाया गया है ।
वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा के कमाल के प्रदर्शन और कमल की कप्तानी स्किल्स को देखते हुए ही आईसीसी ने यह फैसला लिया है ।

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर की कैप मिली उन्होंने टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले से बेहतरीन योगदान दिया जडेजा को टेस्ट टीम ऑफ द ईयर की कैप भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के हाथों मिली जो तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा शेयर की जा रही है जडेजा ने जिसके कैप्शन में लिखा स्पेशल इंसान से मुझे स्पेशल कैप मिला । 

ICC AWARDS LIST 

VBV

 

ROHIT SHARMA - CAPTAIN OF ODI TEAM OF THE YEAR 

SUBHMAN GILL - ODI TEAM OF THE YEAR

KULDEEP YADAV – ODI TEAM OF THE YEAR 

MOHAMMAD SIRAJ – ODI TEAM OF THE YEAR 

ARSHDEEP SINGH – T20 TEAM OF THE YEAR 

SURYAKUMAR YADAV - ICC MEN'S T20I CRICKETER OF THE YEAR AND CAPTAIN OF T20 TEAM OF THE YEAR 

RAVINDRA JADEJA - TEST TEAM OF THE YEAR

 

Read more here:

Virat Kohli नहीं खेलेंगे बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच

Gautam Gambhir को जल्द ही भारतीय टीम का Head Coach नियुक्त किया जाएगा

INTERNATIONAL COMEBACK से पहले EMOTIONAL हुए RISHABH PANT

MODI, AMIT SHAH, DHONI ने दी "HEAD COACH" KI APPLICATION

 

 

 

Latest Stories