T20 World Cup 2024 Inzamam Ul Haq Rohit Sharma Salman Butt: भारत सहित दुनिया के तमाम फैंस शनिवार को जारी टी20 विश्व कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले। जाने वाले मेगा फाइनल मुकाबले पर लगी हैं, तो इसी बीच पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक का भारत को लेकर एक विवादित बयान और इस पर रोहित का पलटवार चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दें कि पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद मैच के बाद इंजमाम ने भारतीय लेफ्टी पेसर अर्शदीप सिंह पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, जिस पर रोहित ने पलटवार करते हुए दिमाग खुला रखने की बात कही थी, वहीं रोहित के पलटवार पर इंजमाम बौखला गए हैं, और उन्होंने एक पाकिस्तानी टीवी पर बातचीत में फिर से रोहित पर अपना गुस्सा उतारा है।
इंजमाम ने कहा
इंजमाम ने एक भारतीय चैनल से बातचीत में कहा कि हम निश्चित तौर पर अपना दिमाग खुला रखेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पहली बात तो यह है कि रोहित यह स्वीकार कर चुके हैं कि यह हो रहा है। इसका मतलब यह है कि मैंने जो भी महसूस किया, वह एकदम सही है. पूर्व कप्तान ने कि दूसरी बात यह है कि रोहित शर्मा को हमें बताने की जरुरत नहीं पड़नी चाहिए कि रिवर्स स्विंग किस तरह होता है, कितनी धूप में होता है, किस पिच पर होता है। जो सिखाने वाले हैं, उनको यह चीज नहीं सिखाया करते है।
This WC introduced 2 new Pakistani clowns:
— Johns (@JohnyBravo183) June 28, 2024
Saleem Malik: 1st player in cricket history to be banned for match fixing.
Inzamam Ul Haq: 1st captain in cricket history to lose a match due to ball tampering.
They're right, no one should teach ball tampering to Pakistan. pic.twitter.com/memZSuFf5b
रोहित का पलटवार
इससे पहले रोहित ने इंजमाम के अर्शदीप पर लगाए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा था, साथ ही
कि भाई अब मैं इसका क्या जवाब दूं। यहां विकेट इतने ज्यादा सूखे हैं क्योंकि आप धूप में खेल रहे हो, सभी टीमों को रिवर्स स्विंग मिल रही है. कभी-कभी दिमाग को खोलना जरूरी है। भारतीय कप्तान ने कहा था कि आपको यह समझने की जरुरत है कि हालात कैसे हैं. यह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड नहीं है. मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा।
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट ने किया भारत का बचाव
सलमान बट उनके बचाव में सामने आए हैं। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज ने यह स्वीकार करते हुए शुरुआत की कि आईसीसी द्वारा भारत का पक्ष लेने के बारे में वास्तव में बहुत सारी बातें चल रही हैं, इससे पहले उन्होंने बताया कि अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ इतनी ही गेंदों पर 42 रन बनाने में कामयाब होता तो भी ऐसी ही स्थिति में होता।
Salman Butt: People are talking a lot, saying ICC has favored India. If we had scored 42 runs in 42 balls, all the matches would have been ours in Guyana. Our people don't like India winning. Some people make unnecessary comments and disturb everyone's image. pic.twitter.com/811evceAbb
— SportsTrends (@SportsTrendsCan) June 29, 2024
सलमान बट ने भारत की प्रशंसा की
संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान ग्रुप चरण में टूर्नामेंट से बाहर हो गया। भारत के खिलाफ वे 120 रनों का पीछा नहीं कर सके, जबकि 12 ओवर के बाद उनका स्कोर 2 विकेट पर 72 रन था। आगे बोलते हुए, बट ने चल रहे टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन के लिए भारत की भी प्रशंसा की और उनकी क्रिकेट संरचना की भी प्रशंसा की।
READ MORE:
Rohit Sharma का बतौर कप्तान धांसू कारनामा, ये साल रोहित के नाम!
आईपीएल में शेर बने Virat Kohli वर्ल्ड कप में हुए बुरी तरह फ्लॉप
Kapil Dev ने इस भारतीय गेंदबाज को खुद से 1000 गुना बेहतर बताया