T20 World Cup 2024 Arshdeep Singh Inzamam Ul Haq Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ भारत के सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर प्रेस से बात करते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक द्वारा भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ लगाए गए ‘गेंद से छेड़छाड़’ के आरोपों पर हंसी उड़ाई। उन्होंने इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों पर लगाए गए बॉल-टेंपरिंग वाले आरोपों को खारिज कर दिया।
Rohit Sharma ने इंजमाम को दिया जवाब
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आलोचकों से आग्रह किया कि वे बेबुनियाद आरोप लगाने से पहले 'अपने दिमाग का इस्तेमाल करें' और परिस्थितियों को समझें। भारतीय टीम के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की यह टिप्पणी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक द्वारा अर्शदीप सिंह पर टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 चरण में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाने के बाद आई है।
रोहित शर्मा ने कहा, “मैं क्या जवाब दूंगा? अगर आप धूप में खेल रहे हैं और विकेट इतने सूखे हैं, तो गेंद अपने आप रिवर्स हो जाएगी। गेंद सभी टीमों के लिए रिवर्स हो रही है। सिर्फ हमारे लिए नहीं। कभी-कभी, अपने दिमाग को खोलना (अपने दिमाग का इस्तेमाल करना) महत्वपूर्ण होता है। आपको समझना होगा कि हम कहां खेल रहे हैं। हम इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेल रहे हैं।” भारतीय कप्तान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खिलाफ लगाए गए आरोपों को सुनने को तैयार नहीं थे।
इंजमाम ने लगाए थे गंभीर आरोप!
आपको बताते चलें कि हाल ही एक टीवी शॉ पर बातचीत करते हुए इंजमाम-उल-हक (Inzamam Ul Haq) ने कहा था, “अर्शदीप सिंह जब 15वां ओवर फेंक रहे थे, तो गेंद रिवर्स हो रही थी। क्या नई गेंद के साथ यह बहुत जल्दी (रिवर्स स्विंग के लिए) है? इसका मतलब है कि गेंद 12वें या 13वें ओवर तक रिवर्स स्विंग के लिए तैयार थी। अंपायरों को इन चीजों को पहचानने के लिए अपनी आँखें खुली रखनी चाहिए। अगर पाकिस्तानी गेंदबाज (गेंद को रिवर्स स्विंग कर रहे होते) करता, तो यह एक बड़ा मुद्दा होता।” इंजमाम ने आगे कहा, “हम रिवर्स स्विंग को अच्छी तरह जानते हैं और अगर अर्शदीप 15वें ओवर में आकर गेंद को रिवर्स स्विंग कराना शुरू कर देते हैं तो इसका मतलब है कि भारत ने बॉल के साथ कुछ किया है।”
READ MORE HERE :
अगर IND vs ENG Semifinal रद्द हो गया तो क्या होगा? क्या कोई आरक्षित दिन है?
Travis Head सूर्यकुमार यादव का स्थान छीनकर ICC T20I रैंकिंग में बने नंबर 1 बल्लेबाज
‘अर्शदीप सिंह और भारत ने बॉल के साथ छेड़छाड़ की...’ पूर्व पाकिस्तानी कप्तान Inzamam Ul Haq का विवादित बयान
Shivam Dube की हुई IND vs ZIM सीरीज में एंट्री, इस खिलाड़ी को बीसीसीआई ने किया बाहर!