SA vs AFG Highlights: त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में South Africa और Afghanistan के बीच T20 World Cup 2024 का पहला semifinal खेला गया। इस नॉकआउट मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को रौंद दिया और पहली बार किसी विश्व कप के final में प्रवेश किया।
साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से इस मैच में जीत दर्ज की अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाकर ढेर हो गई थी। वहीं, साउथ अफ्रीका ने 57 रनों का लक्ष्य 8.5 ओवर में हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स 29 और कप्तान एडेन मार्करम 23 रन बनाकर नाबाद लौटे। एकमात्र विकेट अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारुकी ने चटकाया।
अफगानिस्तान की तरफ से अजमतुल्लाह उमरजई ने 10 रन बनाए। बाकी कोई बल्लेबाजी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। साउथ अफ्रीका के लिए 3-3 विकेट मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी ने निकाले और 2-2 विकेट एनरिक नोर्खिया और कगिसो रबाडा को मिले। इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।
हालांकि, कप्तान का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि टीम ने 23 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे और पूरी टीम महज 56 रन बनाकर ढेर हो गई। दोनों टीमों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला। हालांकि, अफगानिस्तान के कप्तान का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला आत्मघाती साबित हुआ। टीम पहली बार किसी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन अब शायद फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाएगी, क्योंकि साउथ अफ्रीका की पहली बार विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने के लिए सिर्फ 57 रनों की दरकार होगी।
READ MORE HERE :