वर्ल्ड कप Australia के विजय रथ को Afghanistan ने रोका, 8 लगातार जीत के बाद अब मिली शर्मनाक हार

T20 World Cup 2024 Super 8 Group 1 Afghanistan vs Australia AFG vs AUS Match: ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पिछले 8 मैच लगातार जीतकर यहाँ तक पहुंचा था और अफगानिस्तान ने उसे 21 रनों से हराकर यह स्ट्रीक तोड़ दी।

Afghanistan vs Australia AFG vs AUS Match

Afghanistan vs Australia AFG vs AUS Match

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

T20 World Cup 2024 Super 8 Group 1 Afghanistan vs Australia AFG vs AUS Match: 7 नवंबर 2023 को, अफगानिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा। जब ग्लेन मैक्सवेल ने यकीनन 50 ओवर के क्रिकेट के इतिहास में सबसे शानदार पारियों में से एक खेली। लेकिन, अब अफगानिस्तान ने सूत समेत इसका बदला ले लिया है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पिछले 8 मैच लगातार जीतकर यहाँ तक पहुंचा था और अफगानिस्तान ने उसे 21 रनों से हराकर सेमीफाइनल की रेस में भी संघर्ष करने को मजबूर कर दिया।

अफगानिस्तान ने किया कमाल

 

  • T20 WC में सबसे ज़्यादा लगातार जीत
  1. 8 - ऑस्ट्रेलिया (2022-2024) - आज जीत का सिलसिला खत्म हुआ
  2. 7 - इंग्लैंड (2010-2012)
  3. 7 - भारत (2012-2014)
  4. 6 - ऑस्ट्रेलिया (2010)
  5. 6 - श्रीलंका (2009)
  6. 6 - भारत (2007-2009)
  • T20 विश्व कप में AUS के विरुद्ध सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
  1. 4/11 - रविचंद्रन अश्विन, मीरपुर, 2014
  2. 4/20 - गुलबदीन नैब, किंग्सटाउन, 2024*
  3. 4/26 - शादाब खान, दुबई, 2021

 

गौरतलब है कि इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले गुलबदीन नैब को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। उन्होंने इस खिताब को पाकर कहा, “हम लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे। मेरे, मेरे देश, मेरे लोगों के लिए शानदार पल। हमारे क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि। हमारे क्रिकेट सफ़र का समर्थन करने के लिए हमारे फैंस का शुक्रिया। हमने पिछले 2 महीनों में कड़ी मेहनत की और नतीजा आपके सामने है। इस विकेट पर बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं था, गेंद बहुत उछाल वाली थी। मैंने शुरुआत में दो विकेट लिए और बाद में भी इसे जारी रखा। मुझ पर भरोसा करने के लिए राशिद का बहुत-बहुत शुक्रिया।”

गुलबदीन नैब ने आगे कहा, “यह पूरी टीम का प्रयास था। जिस तरह से नवीन ने गेंदबाजी की, जिस तरह से गुरबाज और इब्राहिम ने बल्लेबाजी की। हमने आखिरकार ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया! यह अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, हमारा इतिहास बहुत बड़ा नहीं है। इसलिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। हमने पिछले वर्ल्ड कप में शानदार क्रिकेट खेला था और इस साल हमने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को हराया। हमारा सफर अब शुरू होता है। हमारे पास शानदार मैनेजमेंट है और मैं इस टीम के लिए बहुत भाग्यशाली हूं। हर खेल महत्वपूर्ण है, हम कल आराम करेंगे और इसके बारे में सोचेंगे।”

 

 

READ MORE HERE :

अब Team India होगी सेमीफाइनल से बाहर! ग्रुप 2 के अगले सभी मैच डू-और-डाय में बदले

Afghanistan Team द्वारा ऑस्ट्रेलिया को हराए जाने के बाद पागल हुए लोग, अफगानिस्तान में कर दिया छक्का जाम!

'इसकी कमी हमें पिछले दो सालों से खल रही थी' ऑस्ट्रेलिया से बदला पूरा करने के बाद ये क्या बोल गए अफगानी कप्तान Rashid Khan

अफगानिस्तान से हारने के बाद बौखलाए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Mitchell Marsh ने भारत को दी ये धमकी!

 

#Australia #T20 World Cup 2024 #Afghanistan #Afghanistan vs Australia #AFG vs AUS Match
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe