T20 World Cup 2024 United States vs South Africa USA vs RSA Match Highlights: T20 वर्ल्ड कप 2024 में संयुक्त राज्य अमेरिका और साउथ अफ्रीका के बीच बीती बुधवार (19 जून 2024) की रात सुपर 8 चरण का पहला मैच खेला गया। मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जबरदस्त क्रिकेट का प्रदर्शन किय। हालांकि मैच के परिणाम के विरुद्ध एंड्रीज गौस का संघर्ष सर्वाधिक चर्चा का विषय रहा। साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैच को 18 रनों से अपने नाम कर वर्ल्ड कप के दूसरे स्टेज में बेहतरीन शुरुआत की।
USA vs RSA Match Highlights
आपको बताते चलें कि बीती रात एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड में स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए इस सुपर 8 मुकाबले के दौरान अमेरिका की टीम के कप्तान आरोन जोन्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला शुरुआत में सही साबित हुआ, क्योंकि लगभग 3 ओवर के दौरान 16 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका ने अपना पहला विकेट खो दिया। हालांकि इसके बाद क्विंटन डी कॉक और एडेन मार्कराम ने मिलकर मोर्चा संभाल लिया।
दोनों खिलाड़ियों ने 110 रनों की साझेदारी कर यूएसए की कमर तोड़ दी। हालांकि हरमीत सिंह ने इस साझेदारी को तोड़ा। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। क्योंकि क्विंटन डी कॉक 40 गेंदों में 74 रन बनाकर अपना काम कर चुके थे। उनके बाद हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंद में 36 रन बनाकर टीम के स्कोर को 20 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 194 रनों तक पहुंचा दिया। यूएसए की ओर से सौरभ नेत्रवलकर और हरप्रीत सिंह ने 2-2 विकेट लिए।
यहां से अमेरिका की टीम को 195 रनों का टारगेट मिला। जिसका पीछा करते हुए टीम ने बेहतरीन शुरुआत की और शुरुआती 6 ओवर में ही 50 रनों तक पहुंच गए। सलामी बल्लेबाज एंड्रीज गौस एक छोर से आखिर तक डटे रहे। उन्होंने टीम के लिए 47 गेंद में नाबाद 80 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज यूएसए के लिए इतना प्रभाव नहीं छोड़ पाया। इसके बावजूद 20 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाने में सफल रही। डी कॉक को उनकी बेहतरीन पारी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला और अफ्रीका को इस मैच में 18 रनों से जीत हासिल हुई।
READ MORE HERE :
सुपर 8 मे इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज मैच Prediction, क्या है Pitch Report?
Saurabh Netravalkar ने रोहित-विराट के बाद इन दो अंतर्राष्ट्रीय दिग्गजों को आउट कर गर्दा उड़ाया
SMRITI MANDHANA CENTURY: साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्मृति मंधाना का कहर
TEAM INDIA SEMIFINAL SCENARIO: इस टीम के साथ भारत खेलेगी सेमीफाइनल!