Suryakumar Yadav ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में भारत के लिए साबित हुए तारणहार!

T20 World Cup 2024 Team India Virat Kohli Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के बल्लेबाज कर्म की लाज रखी है। सूर्या ने बतौर बल्लेबाज भारत की ओर से दो अर्धशतक लगाए। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली को भी पछाड़ दिया।

New Update
T20 World Cup 2024 Team India Virat Kohli Suryakumar Yadav

T20 World Cup 2024 Team India Virat Kohli Suryakumar Yadav

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

T20 World Cup 2024 Team India Virat Kohli Suryakumar Yadav: भारतीय टीम इस समय कैरेबियाई धरती पर T20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना बेस्ट प्रदर्शन कर रही है। लेकिन यह केवल गेंदबाजों की तरफ से हो रहा है। बल्लेबाजों की ओर से इस टूर्नामेंट में अभी तक किसी भी बैट्समैन ने उतना अधिक प्रभाव नहीं छोड़ा। केवल सूर्यकुमार यादव ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के बल्लेबाज कर्म की लाज रखी है। उन्होंने ही बतौर बल्लेबाज भारत की ओर से दो अर्धशतक लगाए हैं। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली को भी पछाड़ दिया।

Suryakumar Yadav ने विराट कोहली को बछड़ा

आपको बताते चलें कि दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) अपने आप में एक ब्रांड है, अंतर्राष्ट्रीय T20 फॉर्मेट में उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है। यह कारनामा विराट कोहली ने 113 T20 इंटरनेशनल पारियों में किया है, अब कोहली के इस रिकार्ड को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तोड़ दिया। इसी के साथ उन्होंने भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपना नाम शीर्ष क्रम पर दर्ज किया।

अवगत करवाते चलें कि हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 का अपना पहला मैच खेला। उस मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से 28 गेंद में 53 रन बनाकर, टीम इंडिया को जीत का मार्ग प्रस्तुत किया। उनके इसी लाजवाब प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी उस मैच में दिया गया। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

गौरतलब है कि सूर्या ने इसी प्लेयर ऑफ द मैच के साथ T20 अंतर्राष्ट्रीय में 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। हालांकि यह आंकड़ा विराट कोहली के बराबर है, लेकिन सूर्या ने इस कीर्ति को केवल 61 पारियों में प्राप्त कर लिया। जबकि विराट कोहली 113 परियों के बाद भी 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीत पाने में कामयाब हुए हैं। वहीं इस वर्ल्ड कप की बात करें तो विराट कोहली अपनी फॉर्म के इंतजार में हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के चार मैचों में अभी तक केवल 29 रन बनाए हैं, वहीं सूर्या ने 4 मैचों में टीम के लिए अब तक 112 रन बनाए हैं।

 

READ MORE:

कौन है ANRICH NORTJE ? जिन्होंने डेल स्टेन के सबसे ज्यादा विकेट वाले रिकॉर्ड को तोड़ दिया

भारत के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस दिन Mohammed Shami की होगी भारतीय टीम में वापसी

ENG vs RSA Match Highlights: अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रनों से किया पराजित

विवादित आईपीएल के बाद Rohit Sharma ने अब की हार्दिक पंड्या की तारीफ!

 

Latest Stories