T20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच USA और कनाडा के बीच, डलास में खेला जा रहा था, जहां यूएसए ने अपनी बल्लेबाजी से कनाडा को गेम से ही बाहर कर दिया | और आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 2 अंक अपने नाम दर्ज करें | इस प्रदर्शन से उन्होंने बाकी टीमों को भी चेतावनी दे दी है |
टॉस जीत कर यूएसए ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो कि उनके लिए सही भी साबित हुआ | हलाकी कनाडा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 194 रन बनाये थे | पर इस पिच के हिसाब से कनाडा ने 10-15 रन कम बनाये थे | यूएसए के लिए अली खान, हरमीत सिंह और सीजे एंडरसन को 1-1 विकेट मिली | और अब अमेरिका को जीतने के लिए चाहिए थे 195 रन और सवाल ये था कि क्या अमेरिका के बल्लेबाज ये काम कर पाएंगे ?
यूएसए ने की धमाकेदार बल्लेबाजी
USA की टीम जब बल्लेबाज़ी करने उतरी तो इन्होनें अपनी पहली विकेट बहुत ही जल्दी गवा दी थी, और हो सकता था कि इनपे दबाव आजाए पर इन्होन उल्टा कनाडा पर ही प्रेशर डाल दिया, क्योंकि पावरप्ले के बाद तो अमेरिका ने बहुत आक्रामक बल्लेबाजी की थी | जहां एंड्रीज़ गौस और आरोन जोन्स के बीच बहुत ही अच्छी पार्टनरशिप हुई थी | गौस ने एक बहुत समझदारी भरी पारी खेली थी जहां उन्होंने 46 गेंदों पर 65 थे, वही दूसरी तरफ से आरोन जोन्स ने बहुत ही शानदार पारी खेली थी, क्योंकि उन्होंने 40 गेंदों पर 94 रन बनाए, और मैच को ख़तम करके गये थे | जोन्स ने अपनी पारी में 10 चौके और 4 चौके लगाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 235 की रही थी |
इस जीत के साथ यूएसए इस वक्त तो टेबल के टॉप पर बैठी हुई है पर सबसे अच्छी बात यह है कि यूएसए का नेट रन +1.451 है, पर इनका असली टेस्ट तब होगा जब इनके सामने भारत और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम आएंगी | क्या तब भी ये परफॉर्मेंस यूएसए जारी रख पाएगी? ये है बड़ा सवाल | पर इस मैच में तो ज़बरदस्त प्रदर्शन दे कर अमेरिका ने Canada को 7 विकेट से हरा कर 195 रनों का लक्ष्य सिर्फ 17.4 ओवर में पूरा कर लिया |
Read more here: