‘वेस्ट इंडीज एक खतरनाक टीम है’ सुपर 8 से पहले Nicholas Pooran ने दी सभी टीमों को चेतावनी!

T20 World Cup 2024 West Indies Team Nicholas Pooran: अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में इस टीम ने 104 रनों से अफगानी खिलाड़ियों को पराजित किया। इस भयानक जीत के बाद जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन ने सभी टीमों को ललकारते हुए बड़ी स्टेटमेंट जारी की।

T20 World Cup 2024 West Indies Team Nicholas Pooran

T20 World Cup 2024 West Indies Team Nicholas Pooran

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

T20 World Cup 2024 West Indies Team Nicholas Pooran: T20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान वेस्टइंडीज की टीम अपने घर में सवा-शेर बनी हुई है। टीम ने ग्रुप स्टेज के दौरान 4 मुकाबलों में से चारों मैचों में जीत दर्ज कर 8 अंकों के साथ सुपर 8 में शाही अंदाज में एंट्री ली। मंगलवार (18 जून 2024) की सुबह अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में इस टीम ने 104 रनों से अफगानी खिलाड़ियों को पराजित किया। इस भयानक जीत के बाद जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन ने सभी टीमों को ललकारते हुए बड़ी स्टेटमेंट जारी की।

Nicholas Pooran ने दूसरी टीमों को दी चेतावनी!

आपको बताते चलें कि वेस्टइंडीज के विस्फोटक क्रिकेटर निकोलस पूरन ने कल के मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर तूफान खड़ा कर दिया। उन्होंने 53 गेंद में 98 रनों ताबड़तोड़ पारी खेल अफगानिस्तान के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 8 छक्के भी आए। इस बेहतरीन पारी में उनका स्ट्राइक रेट 184.51 का रहा। अफगानिस्तान के गेंदबाजों को निकोलस पूरन ने चुन-चुन धोया।

पूरन की इस शानदार बल्लेबाजी के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। यह खिताब पाकर निकोलस पूरन ने कहा, “आप 98 रन पर रन आउट नहीं होना चाहते, लेकिन यह सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने के बारे में था। मैंने शुरुआत में ही परिस्थितियों का आकलन कर लिया था, हमने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की थी। मुझे अफगानिस्तान के स्पिनरों की गेंदबाजी के साथ बीच के ओवरों में जिम्मेदारी लेनी थी। मुझे लगा कि यह मेरी रात है और मैं इसे आगे बढ़ा सकता हूं।”

उन्होंने इस दौरान आगे कहा, “जब गेंद थोड़ी धीमी और स्पिन हो रही हो तो उस पर स्ट्राइक करना मुश्किल होता है। लेकिन जब आपको इस तरह का अच्छा विकेट मिलता है, तो आपको इसका फायदा उठाना चाहिए। परिस्थितियों की सराहना करनी चाहिए। यह आज की बात नहीं है, यह 12-14 महीने पहले शुरू हुआ था। हम एक टीम के रूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, हम रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।” वहीं निकोलस पूरन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी टीमों को चेतावनी देते हुए कहा कि वेस्ट इंडीज एक खतरनाक टीम है, हमारे लिए एक फायदा ही है।

 

 

READ MORE HERE :

‘मेरे माँ-बाप को गाली....’ फैन के साथ लड़ाई करने के बाद Haris Rauf ने दी सफ़ाई

HARIS RAUF की FAN से लड़ाई, पत्नी को छोड़ फैन के पीछे भागते दिखे हारिश!

Ricky Ponting ने कहा 'पुल शॉट के बादशाह हैं हिटमैन' रोहित शर्मा

T20 World Cup 2024: बीते 10 साल में पहली बार ग्रुप स्टेज से बाहर हुआ Pakistan

 

#Nicholas Pooran #T20 World Cup 2024 #West Indies Team
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe