T20 World Cup: टीम इंडिया खेलेगी सुपर 8 जानें किन टीमों से कब होगा मैच

आईसीसी T20 World Cup 2024 में भारतीय टीम का सुपर 8 में पहुंचना तय है. टीम इंडिया अपने ग्रुप को टॉप करेगी इसकी संभावना सबसे ज्यादा है. अगले दौर में रोहित ब्रिगेड किन टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलेगी, इसको लेकर भी तस्वीर साफ हो चुकी है.

tttttt
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

T20 World Cup 2024: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का सुपर 8 में पहुंचना तय है. टीम इंडिया अपने ग्रुप को टॉप करेगी इसकी संभावना सबसे ज्यादा है. 12 जून बुधवार को मेजबान USA के खिलाफ (Ind vs USA) जीत हासिल करते ही भारत अगले दौर में प्रवेश कर जाएगा. लेकिन अगले दौर में रोहित ब्रिगेड किन टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलेगी और कब यह मुकाबले खेले जाएंगे, इसको लेकर भी तस्वीर साफ हो चुकी है. ऐसे में आइए जानते हैं भारत के लिए सुपर 8 राउंड का पूरा शिड्यूल.

अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में चल रहा टी-20 वर्ल्ड कप अब अपने ग्रुप स्टेज के आखिरी चरण में है. 17 जून को वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान मैच के साथ ही विश्व कप का पहला चरण समाप्त हो जाएगा. लीग स्टेज के बाद T20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 राउंड के मुकाबले शुरू हो जाएंगे.

सुपर 8 में चार टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जाएगा. जहां टीम इंडिया A ग्रुप में शामिल होगी. आईसीसी ने प्री टूर्नामेंट ही भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया को सुपर 8 में शामिल किया था. ऐसे में सुपर 8 के चरण में ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया का मुकाबला होना तय है. भारत के अलावा फिलहाल C ग्रुप से न्यूजीलैंड और D ग्रुप से श्रीलंका को रखा गया है. हालांकि न्यूजीलैंड और श्रीलंका का फिलहाल अगले दौर में जाना पक्का नहीं है, ऐसे में न्यूजीलैंड की जगह अफगानिस्तान और श्रीलंका की जगह बांग्लादेश या फिर नेदरलैंड्स में से कोई एक टीम भारत से मुकाबला करते नजर आएगी.

अगर बात करें भारतीय टीम के मुकाबले की तो 20 जून को टीम इंडिया का मैच न्यूजीलैंड या अफगानिस्तान में से किसी एक टीम के साथ बारबाडोस में खेला जाएगा. जबकि 22 जून को भारत एंटीगा में बांग्लादेश या फिर नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. वही सुपर 8 राउंड का आखिरी मुकाबला 24 जून को सेंट लूसिया में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.

बता दें अगले दौर में अगर भारत ने अपने तीन में से दो मुकाबले जीते तो वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. ऐसे में रोहित एंड कंपनी के लिए वेस्टइंडीज में सेमीफाइनल जाने का रास्ता आसान हो सकता है.


READ MORE HERE :

T20 World Cup 2024 Points Table after PAKISTAN vs CANADA

Saurabh Netravalkar अपने पूर्व साथी के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित!!

ICC बदलेगा Rule, क्या ख़त्म होगा DEAD BALL का नियम?

Wasim Akram ने कहा, 'BUMRAH दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।'

#t20 world cup #ind vs usa
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe