Team India Most Consecutive Wins in T20 World Cup History: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे। जवाब में एडेन मार्करम की कप्तानी वाली टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। चालिए जानते हैं हम आपको उन टीमों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने T20 World Cup के खिताब को सबसे ज्यादा बार जीता है।
भारत (2024)
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में लगातार 8 मैच जीतने वाली टीम बन गई।
साउथ अफ्रीका (2024)
आपको बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम ने फाइनल तक पहुँचने के लिए टूर्नामेंट के सभी मैच जीते थे। इसी के साथ टीम 8 मैचों में लगातार जीत दर्ज करने वाली टीम भी बनी। लेकिन भारत ने अफ्रीका के विजय रथ को रोक दिया।
ऑस्ट्रेलिया (2022-2024)
वनडे वर्ल्ड कप की सबसे सफलतम टीम ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप में ज्यादा कामयाबी हाथ नहीं लगी। 6 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया ने साल 2022 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में जीत का परचम लहाराया है। उन्होंने यूएई में खेले गए इस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को मात दी थी। ऑस्ट्रेलिया ने 14 साल बाद इसमे अपने नाम कर अपने आईसीसी वर्ल्ड कप कैबिनेट में पहली टी20 ट्रॉफी को सजाया है।
इंग्लैंड (2010-2012)
इंग्लिश टीम ने साल 2010 में खेले गए वर्ल्ड कप को पहली बार जीता, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को मात दी। इसके बाद इंग्लैंड ने 2022 के पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर कब्जा किया। इंग्लैंड की टीम 2 बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है, तो वहीं 2016 में उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया था।
वेस्टइंडीज (2012- 2016)
टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे खतरनाक टीमों में से एक वेस्टइंडीज ने अपने नाम 2-2 टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी कर रखी है। विंडीज टीम टी20 फॉर्मेट की सबसे स्पेशलिस्ट मानी जाती है और उन्होंने साल 2012 और 2016 में 2 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती है।इस टीम ने डैरेन सैमी की कप्तानी में ये दोनों ही वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किए हैं। जहां उन्होंने 2012 में श्रीलंका को हराकर फाइनल जीता, तो वहीं 2016 में इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 4 छक्के लगाकर मात दी और खिताब पर कब्जा किया।
भारत (2012-2014)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का पहला टूर्नामेंट साल 2007 में खेला गया, नए कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा किया। दूसरा खिताब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने अपने नाम किया, जब उन्होंने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया। 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का उद्घाटन संस्करण जीतने वाली भारत ने 17 साल बाद दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया। इसी के साथ भारतीय टीम, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बाद दो बार ICC T20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है।
READ MORE:
Rohit Sharma का बतौर कप्तान धांसू कारनामा, ये साल रोहित के नाम!
आईपीएल में शेर बने Virat Kohli वर्ल्ड कप में हुए बुरी तरह फ्लॉप
Kapil Dev ने इस भारतीय गेंदबाज को खुद से 1000 गुना बेहतर बताया