इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अपने अंजाम की तरफ है. कुछ दिनों के बाद IPL 2024 का विजेता हमें मिल जाएगा. वहीं अब आईपीएल के बाद क्रिकेट फैंस आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार करेंगे. जून के महीने में वेस्टइंडीज और USA के अंदर t20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) का आयोजन किया जाएगा. इसी टूर्नामेंट को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. अपने वर्ल्ड कप अभियान के लिए टीम इंडिया का पहला बैच कब रवाना होगा और उसमें कितने खिलाड़ी शामिल होंगे इस पर तस्वीर साफ हो चुकी है.
आईपीएल 2024 से बाहर हुई टीमों में TEAM INDIA के वर्ल्ड कप टीम से चुने गए सदस्यों में 10 खिलाड़ियों का नाम शामिल है. मुंबई इंडियंस से रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या पहले बैच में टीम के साथ ट्रैवल करेंगे. दिल्ली कैपिटल्स से ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल, आखरी मोमेंट पर बाहर हुई चेन्नई सुपर किंग्स से शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा, वहीं पंजाब किंग्स से अर्शदीप सिंह के रूप में कुल 10 खिलाड़ी सबसे पहले USA की उड़ान भरेंगे.
बता दें 25 मई को कोचिंग स्टाफ समेत टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप के लिए USA रवाना होंगे. जबकि विराट कोहली, सिराज, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और यशस्वी जयसवाल की टीमें आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में है ऐसे में यह सभी खिलाड़ी आईपीएल फाइनल खत्म होने के बाद दूसरे बैच में USA जाएंगे.
गौरतलब है कि 1 जून को भारतीय टीम का बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच होना है इस मुकाबले के साथ टीम इंडिया अपने T20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत t20 विश्व कप का खिताब जीतने के लिए जोर लगाएगा. इंडिया के ग्रुप में चिर प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान, आयरलैंड, मेजबान USA और कनाडा की टीमें शामिल है. 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला खेलेगी जबकि इसके बाद वर्ल्ड कप का महा मुकाबला यानी भारत बनाम पाकिस्तान न्यू यॉर्क सिटी में खेला जाएगा.
Read more here :
कब लेंगे MS DHONI RETIREMENT : CSK OFFICIAL ने बताया