विराट कोहली के तत्काल बाद ही Rohit Sharma ने लिया संन्यास, फैंस को लगा झटका!

T20 World Cup 2024 IND vs SA Final Match Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने अपने फैसले की घोषणा विराट कोहली द्वारा इस फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद की। CRICKET

New Update
Team India Win T20 World Cup 2024 IND vs SA Final Match Rohit Sharma Retirement

Team India Win T20 World Cup 2024 IND vs SA Final Match Rohit Sharma Retirement

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

T20 World Cup 2024 IND vs SA Final Match Rohit Sharma Retirement: टी20 विश्व कप 2024 फाइनल मैच में रोहित शर्मा ने बारबाडोस में भारत को विश्व कप जीत दिलाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने फैसले की घोषणा विराट कोहली द्वारा शनिवार (29 जून 2024) को खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास लेने के कुछ ही मिनटों बाद की।

Rohit Sharma Retirement

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यह बात तब कही जब बारबाडोस में पत्रकारों ने उनसे इस फॉर्मेट में खेलना जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “यह फाइनल मैच मेरा आखिरी मैच भी था। ईमानदारी से कहूं तो जब से मैंने इस फॉर्मेट में खेलना शुरू किया है, तब से मैं इसका लुत्फ उठाता आ रहा हूं। इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैंने इसके हर पल का लुत्फ उठाया है। मैंने भारत के लिए अपना करियर इसी फॉर्मेट में खेलते हुए शुरू किया था। मैं यही करना चाहता था। कप जीतना और अलविदा कहना।”

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के बाद अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, "मैं यह बहुत चाहता था। इसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। उस समय (जीत के बाद जश्न) मुझे नहीं पता था कि मेरे दिमाग में क्या चल रहा था। यह बहुत भावुक क्षण था। काश मैं उस पल को खुद कैद कर पाता, लेकिन वास्तव में नहीं, आप ऐसा नहीं कर सकते। लेकिन मैं इसे हमेशा याद रखूंगा। ये वो पल होते हैं, जिनका आप इंतजार करते हैं। आप इन चीजों की योजना नहीं बनाते। मैं अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब था। खुश हूं कि हमने आखिरकार इस बार रेखा पार कर ली।"

आपको बताते चलें कि अंतिम गेंद फेंके जाने के बाद खुशी से मैदान पर हाथ पटकते हुए रोहित शर्मा की भावनाएं बाहर आ गईं। प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेने के लिए डांस किया। उन्होंने विराट कोहली के साथ पोज़ भी दिया, जब दोनों ने केंसिंग्टन ओवल में एक साथ भारतीय ध्वज थामा हुआ था। दोनों क्रिकेटरों की फोटोज भी बेहद वायरल हो रही है।

 

 

READ MORE HERE :

Rohit Sharma बने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनर बल्लेबाज, देखें रिकॉर्ड्स

Virat Kohli ने टी20 फॉर्मेट से लिया संन्यास, भारत को जिताया फाइनल मैच

IND vs SA Final Match Highlights: भारत ने जीता वर्ल्ड फाइनल, आँखों में दिखे खुशियों के आँसू!

'रोहित तुम हमें मत सिखाओ' Inzamam ul Haq ने रोहित शर्मा को जवाब दिया तो भड़क उठे पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर सलमान बट

Latest Stories