T20 World Cup history: T20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान सोमवार (24 जून 2024) की सुबह साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टूर्नामेंट का सबसे अहम मुकाबला खेला गया था। मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वेस्टइंडीज को भी सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए इस मुकाबले में जीत जरूरत थी, लेकिन वह अपने घरेलू फैंस के सामने हार गए। वहीं यह पहली बार नहीं है कि T20 वर्ल्ड कप के दौरान मेजबान देश खिताब जीतने में सफल रहा। क्योंकि इससे पहले आज तक इस टूर्नामेंट में कोई भी मेजबान देश ट्रॉफी उठाने में विफल रहा है।

T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में मेजबान देशों का हाल

आपको बताते चलें के T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत वर्ष 2007 में हुई थी। सबसे पहला टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका ने होस्ट किया था। हालांकि अपने मेजबानी वाले टूर्नामेंट में वह सुपर 8 के राउंड में ही बाहर हो गई। इसके बाद 2009 में इंग्लैंड भी अपने घरेलू पिचों पर सुपर 8 चरण में ही बाहर हो गई। 2010 में वेस्टइंडीज की टीम भी सुपर 8 चरण के दौरान एलिमिनेट हो गई। हालांकि, 2012 में श्रीलंका बतौर मेजबान फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन जीतने में असफल रहा।

इसके बाद बांग्लादेश ने वर्ष 2014 में T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की, लेकिन यह टीम पहले चरण में ही बाहर हो गई। इसके बाद 2016 में मेजबानी करते हुए भारतीय टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय कर पाई। 2021 में भी इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के पास थी, लेकिन इसका आयोजन कोरोना के कारण यूएई में हुआ। उस दौरान भारत ग्रुप स्टेज में ही एलिमिनेट हो गया था। 2022 के T20 वर्ल्ड कप में मेजबान देश ऑस्ट्रेलिया भी ग्रुप चरण में ही एलिमिनेट हो गया था। वहीं अब 2024 का यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और यूएसए में हुआ, हैरानी की बात यह रही कि दोनों ही टीमें सुपर 8 के दौरान ही एलिमिनेट हो गई।

देखिए पूरे रिकॉर्ड्स

  1. 2007 - दक्षिण अफ़्रीका - सुपर 8
  2. 2009 - इंग्लैंड - सुपर 8
  3. 2010 - वेस्टइंडीज़ - सुपर 8
  4. 2012 - श्रीलंका - उपविजेता
  5. 2014 - बांग्लादेश - सुपर 10
  6. 2016 - भारत - सेमीफ़ाइनलिस्ट
  7. 2021 - भारत (यूएई में स्थानांतरित) - सुपर 12
  8. 2022 - ऑस्ट्रेलिया - सुपर 12
  9. 2024 - वेस्टइंडीज़ और यूएसए - सुपर 8 (दोनों टीमें)

READ MORE HERE :

AUS vs IND: टॉस के दौरान Rohit Sharma ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के अहंकार का दिया ये करारा जवाब!

‘विराट के पास बड़ा स्कोर नहीं है...’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले Harbhajan Singh ने ये क्या कह दिया!

Rohit Sharma के बाद Shubman Gill बनेंगे भारत के अगले कप्तान! हार्दिक को बीसीसीआई ने नकारा?

END vs USA Match Highlights: अमेरिका की टीम को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह