T20 World Cup 2024 United States vs Ireland USA vs IRE: यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका और वेस्ट इंडीज की धरती पर T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का घमासान अपने चरम पर है। टूर्नामेंट का मैच नंबर 30, संयुक्त राज्य अमेरिका और आयरलैंड के बीच फ्लोरिडा के मियामी में खेला जाने वाला था। लेकिन बारिश की वजह से इस मैच पर अभी भी संदेह बरकरार है। यदि बारिश के कारण यह मैच रद्द होता है, तो पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
आखिरी मैच खेले बिना बाहर होगा पाकिस्तान
आपको बताते चलें कि वर्ल्ड कप की शुरुआत में अपने पहले मैच के दौरान यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका से सुपर ओवर में हार जाने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) को हर तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। हालांकि इसके बाद टीम ने भारत से भी शिकायत खाई और टूर्नामेंट से पहले ही राउंड में बाहर होने की कगार पर पहुंच गई। लेकिन पाकिस्तान अपना तीसरा मैच कनाडा की टीम से जीतने में सफल रही। इसके बाद पाक टीम अमेरिका की हार तथा आयरलैंड के खिलाफ अपने चौथे मैच में जीत की उम्मीद लगाने लगी।
वहीं अब शायद पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस की दुआएं कबूल होना बंद हो चुकी है। क्योंकि अमेरिका और आयरलैंड के बीच होने वाले टूर्नामेंट के 30वें मैच में बारिश ने अपनी दखल देकर पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखाने में हर संभव प्रयास कर दिया है। अभी भी मैच शुरू होने में कम से कम 1 घंटे से अधिक का समय अनुमानित है। यदि यह मैच शुरू नहीं होता है, तो रद्द होने के कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। जिसके कारण अमेरिका 4 मैचों के बाद ग्रुप स्टेज में पांच अंकों के साथ समाप्त कर लेगी।
हालांकि रविवार (16 जून 2024) को आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान यदि अपना आखिरी मैच जीत भी जाता है, तब भी लीग चरण के समाप्त होने तक पाक टीम के पास केवल बचाव के लिए 4 अंक ही रहेंगे। जो की सुपर 8 में क्वालीफाई करने के लिए काफी नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान की टीम अपना चौथा मैच खेलने से पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी। इस ग्रुप की टॉप टीम की बात करें, तो भारत तीन मैचों में छह अंकों के साथ सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।