T20 World Cup 2024 USA vs IRE Pakistan Knocked Out: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम 2014 के बाद पहली बार पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाया। बाबर आजम और उनकी टीम रविवार (16 जून 2024) को फ्लोरिडा में आयरलैंड के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच से पहले ही टूर्नामेंट (T20 World Cup 2024) से बाहर हो गई। दरअसल शुक्रवार (14 जून 2024) को अमेरिका और आयरलैंड (United States vs Ireland) के बीच होने वाला मैच गीले आउटफील्ड के कारण रद्द हो गया। जिससे दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतुष्ट होना पड़ा और पाकिस्तान नियति के इस खेल से जरूर ही आहत होगा।
Pakistan की टीम ने 10 साल पुराना इतिहास दोहराया
आपको बताते चलें कि पाकिस्तान के फैंस शुक्रवार की शाम को आयरलैंड की जीत की बेसब्री से उम्मीद कर रहे थे, क्योंकि सुपर 8 में पहुँचने की उनकी उम्मीदें पूरी तरह से उसी पर टिकी हुई थीं। हालाँकि गीली आउटफील्ड के कारण मैच पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया और यूएसए तथा आयरलैंड को एक-एक अंक साझा करना पड़ा। यूएसए की टीम ने इसी के साथ लीग मैचों में 5 अंकों प्राप्त कर ऐतिहासिक परिणाम के साथ सुपर 8 में जगह बनाई।
वहीं पाकिस्तान, जो रविवार (16 जून 2024) को फ्लोरिडा में आयरलैंड के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेलेगा। यदि वहाँ उस टीम को जीत मिल भी जाए, तो भी पाक अधिकतम 4 अंक प्राप्त कर सकता है। जो सुपर 8 में क्वालिफ़ाई करने के लिए काफी नहीं है। वैसे देखा जाए तो यह पाकिस्तान के लिए एक बड़ी निराशा थी। जो देश 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंचा था। वह देश अगले ही सीजन में टूर्नामेंट के लीग चरण से ही घर को लौटेगा।
गौरतलब है कि 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान की टीम ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई थी, इस बार बाबर आजम के नेतृत्व में टीम ने इतिहास को दोहराया है। अवगत करवा दें कि पाकिस्तान 2014 में ग्रुप चरण में लड़खड़ा गया था, जब उसने ग्रुप 2 में अपने चार मैचों में से केवल 2 मुकाबलों में ही जीत दर्ज की थी। हालाँकि पाकिस्तान ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराकर सराहनीय प्रदर्शन जरूर किया था। लेकिन, भारत और वेस्टइंडीज से हारने के कारण वे प्रतियोगिता से बाहर हो गए थे।