T20 World Cup 2024 IND vs SA Final Virat Kohli: अपने फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली जब इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 9 रन की पारी खेलकर आउट हुए तो पूरे देश को निराशा हुई, साथ ही विश्वास था कि वह फाइनल में कुछ बड़ा करेंगे, वहीं आखिरकार विराट ने कोच और कप्तान को निराश नहीं किया और फाइनल मुकाबले में उनकी उम्मीदों पर खरे उतरते हुए अर्धशतकीय पारी खेल दी। यह उनका इस टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक स्कोर भी है।
48 गेंद में जड़ा विराट कोहली ने अर्धशतक
विराट ने फाइनल मुकाबले की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की और मार्को यान्सेन के पहले ओवर में बैक टू बैक बाउंड्री जड़ा था। बता दें कि उन्होंने केवल 48 गेंद में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला अर्धशतक जड़ा।
उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके लगाए। अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने गियर बदला और 2 छक्के लगाकर रन की गति को बढ़ा दिया। कोहली 19वें ओवर की 5वी गेंद पर मार्को यान्सेन की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 59 गेंद में 76 रन की पारी खेली।
अक्षर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी
विराट ने अक्षर के साथ तीसरे विकेट के लिए उस वक्त अर्धशतकीय साझेदारी खेली जब टीम इंडिया 23 रन के स्कोर पर 2 विकेट खोकर मुश्किल में थी। दोनों ने रनों की गति बनाए रखी और तीसरे विकेट के लिए 54 गेंद में 72 रन की विस्फोटक साझेदारी की और टीम इंडिया को मैच में वापसी करा दी थी।
बैक टू बैक फिफ्टी
आपको बता दें कि इस पारी के साथ विराट ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। वह टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बैक टू बैक फिफ्टी लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने 2014 में अर्धशतकीय पारी खेली थी, साथ ही टीम इंडिया आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ उतरी थी। उस मुकाबले में विराट ने 58 गेंद में 77 रन की पारी खेली थी। हालांकि, टीम इंडिया को यह मुकाबला गंवाना पड़ा था। श्रीलंका ने 6 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया था और पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी।
READ MORE:
Rohit Sharma का बतौर कप्तान धांसू कारनामा, ये साल रोहित के नाम!
आईपीएल में शेर बने Virat Kohli वर्ल्ड कप में हुए बुरी तरह फ्लॉप
Kapil Dev ने इस भारतीय गेंदबाज को खुद से 1000 गुना बेहतर बताया