T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने का आखिरी मौका है. खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं आईपीएल के अंदर उन्होंने ऑरेंज कैप हासिल किया. जबकि आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में विराट कोहली ने शुरुआत से ही टीम इंडिया की बागडोर संभाली है इसी बीच T20 वर्ल्ड कप से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और वर्ल्ड कप विनर मैथ्यू हेडन (MATTHEW HAYDEN) ने कोहली को एक फाइटर बताते हुए बड़ा बयान दिया है.
वर्ल्ड कप 2024 के ब्रॉडकास्टर स्टार के साथ बातचीत के दौरान पूर्व आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने कहा, "विराट कोहली (Virat Kohli) एक तगड़े प्रतिद्वंदी है. विराट बड़े मंच पर ही परफॉर्म करते हैं. वह हमेशा से फाइट के लिए तैयार रहते हैं और यह एक शानदार मानसिकता होती है."
बता दे कि किंग कोहली न्यू यॉर्क पहुंचकर भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं. मिशन वर्ल्ड कप में विराट कोहली की पहली झलक आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को मिलेगी. ऑस्ट्रेलिया में खेली गई T20 वर्ल्ड कप 2022 में भी विराट कोहली टीम इंडिया के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे लेकिन भारत वहां सेमीफाइनल में हर कर बाहर हो गया था.
इस साल वेस्टइंडीज और USA की संयुक्त मेजबानी में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है. ग्रुप स्टेज के दौरान टीम इंडिया आयरलैंड, पाकिस्तान, कनाडा और USA के खिलाफ मुकाबले खेलेगी. ग्रुप स्टेज के सभी भारतीय मुकाबले अमेरिका में खेले जाएंगे. वहीं इसके बाद SUPER 8 राउंड के लिए टीम इंडिया वेस्टइंडीज की तरफ रवाना होगी.
Read more here:
T20 WORLD CUP के लिए VIRAT KOHLI के शुरू होने वाले प्रैक्टिस मैचों के लिए नहीं पहुंचे अमेरिका!
T20 World Cup से पहले Ponting ने करी बड़ी भविष्यवाणी
कब, कहां कैसे देखें India vs Bangladesh के बीच प्रैक्टिस मैच