Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में 7 रन के करीबी अंतर से मात देकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा कर लिया है। टीम इंडिया ने मैच में टॉस जीतकर पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका टीम दबाव में एक बार फिर बिखर गई है। 20 ओवर में एडेन मार्करम की टीम 8 विकेट पर 169 रन बना सकी, साथ ही ऐसे में भारतीय टीम की जीत का सेहरा विराट कोहली के सिर पर सजा। विराट ने टीम इंडिया को खराब शुरुआत से उबराते हुए बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद बचा हुआ काम गेंदबाजों ने कर दिखाया। आइए जानते हैं टी20 विश्व कप के इतिहास में कौन से खिलाड़ी बने हैं फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच, साथ ही सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड जीतने वाले पांच खिलाड़ियों के बारे में।
किंग Virat Kohli टॉप पर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। कोहली 125 टी20 मुकाबले में 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया, साथ ही कोहली टॉप पर है।
दूसरे नंबर पर हैं सूर्यकुमार यादव
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव भी प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 68 टी20 मैचों में 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत चुके हैं।
तीसरे नंबर पर कप्तान रोहित शर्मा
दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देकर खिताब पर कब्जा जमाने वाले कप्तान रोहित शर्मा टी20 में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 159 टी20 मैचों में 14 बार प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड जीत चुके हैं।
चौथे नंबर पर सिकंदर रजा
जिम्बाब्वे के स्टार बल्लेबाज सिकंदर रजा टी20 मुकाबले में सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 86 टी20 मैचों में 14 बार प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड जीत चुके हैं।
पांचवें नंबर पर नबी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने 129 टी20 मैचों में 14 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया है।
वीरदीप सिंह
मलेशिया के खिलाड़ी वीरदीप सिंह ने टी 20 इंटरनेशनल में अब तक 78 मैचों में 14 मेन ऑफ द मैच जीता है।
READ MORE:
Rohit Sharma का बतौर कप्तान धांसू कारनामा, ये साल रोहित के नाम!
आईपीएल में शेर बने Virat Kohli वर्ल्ड कप में हुए बुरी तरह फ्लॉप
Kapil Dev ने इस भारतीय गेंदबाज को खुद से 1000 गुना बेहतर बताया