West Indies ने सबको 'हिला डाला' अब सेमीफाइनल में जाने के लिए ग्रुप 2 के सभी मैच 'knock-out' में बदले

शाई होप की नाबाद 82 रनों की पारी से वेस्टइंडीज ने अमेरिका को हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदें जीवित रखीं। सुपर-8 के ग्रुप-2 में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और USA की टीमों के समीकरण जटिल हो गए हैं।

T20 World Cup 2024 West Indies

T20 World Cup 2024 West Indies

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Shai Hope की बेहद स्टाइलिश नाबाद 82 रन की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने साथी सह-मेजबान अमेरिका को नौ विकेट से हराकर T20 World Cup 2024 Semifinals में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को फिर से जगा दिया। SUPER 8 में पहुंची 8 टीमों में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए होड़ लगी हुई है। इस बीच ग्रुप-2 में बड़ा उलटफेर हुआ है। इस ग्रुप में चंद घंटे पहले ही साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी मजबूत की थी, लेकिन अब वेस्टइंडीज की टीम ने साउथ अफ्रीका की टेंशन बढ़ा दी है। 

वेस्टइंडीज ने USA को हराकर न सिर्फ साउथ अफ्रीका बल्कि इंग्लैंड की धड़कनें भी रोक दी हैं। आइए इस ग्रुप के उलझे हुए समीकरण को विस्तार से समझते हैं कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में किस तरह से पहुंच सकती है और साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की मुश्किलें क्यों बढ़ गई हैं।

सुपर-8 के ग्रुप-2 में 4 टीमें हैं। इनमें साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और USA की टीम शामिल है। इस ग्रुप से टॉप की 2 टीम सेमीफाइनल में एंट्री करेगी। मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका 4 अंक के साथ पहले, वेस्टइंडीज 2 अंक के साथ दूसरे, इंग्लैंड 2 अंक के साथ तीसरे और USA 0 अंक के साथ आखिरी पायदान पर मौजूद है। अब इन टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण समझते हैं।

South Africa की चुनौतियां और संभावनाएं

साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है, सुपर-8 में USA और इंग्लैंड को हराकर 4 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। उनका आखिरी सुपर-8 मुकाबला 24 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ है। अगर वेस्टइंडीज इस मैच में साउथ अफ्रीका को हरा देती है, तो साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि वेस्टइंडीज का नेट रन रेट उनसे बेहतर है।

अगर साउथ अफ्रीका यह मैच जीत जाती है, तो वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी। परंतु, हार की स्थिति में उन्हें इंग्लैंड और USA के मैच के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा। USA की जीत से साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है। वहीं, अगर बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है और इंग्लैंड अपना मैच जीत लेता है, तो खराब नेट रन रेट के चलते साउथ अफ्रीका सुपर-8 से ही बाहर हो सकती है।

West Indies की रणनीति और चुनौतियां

वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। घरेलू मैदान पर उनकी ताकत साफ नजर आ रही है। हालांकि, सुपर-8 में इंग्लैंड से 8 विकेट से हारने के बाद उनका नेट रन रेट गिर गया था, लेकिन USA के खिलाफ बड़ी जीत से उन्होंने अपना नेट रन रेट सुधार लिया है।

अगर वेस्टइंडीज साउथ अफ्रीका को हरा देती है, तो अच्छे नेट रन रेट के चलते वे सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। हार की स्थिति में उन्हें उम्मीद करनी होगी कि USA इंग्लैंड को हरा दे। अगर वेस्टइंडीज हार जाती है और इंग्लैंड जीत जाता है, तो इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे।

England की स्थिति और संभावनाएं

इंग्लैंड ने सुपर-8 में पहला मैच वेस्टइंडीज से 8 विकेट से जीता, लेकिन साउथ अफ्रीका से हार गया। 2 अंकों के साथ वे तीसरे स्थान पर हैं और उनका नेट रन रेट भी साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज से खराब है। उनका अगला मुकाबला 23 जून को USA के खिलाफ है।

इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए USA को बड़े अंतर से हराना होगा और साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज के मैच पर भी निर्भर रहना होगा। अगर साउथ अफ्रीका जीत जाती है और इंग्लैंड भी अपना मैच जीत लेता है, तो वेस्टइंडीज बाहर हो जाएगी और इंग्लैंड व साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। परंतु, अगर साउथ अफ्रीका हार जाती है और इंग्लैंड जीत जाता है, तो नेट रन रेट के कारण साउथ अफ्रीका बाहर हो जाएगी।

USA की संभावनाएं और चुनौतियां

USA ने सुपर-8 में अपने पहले दोनों मैच गंवा दिए हैं और उनका नेट रन रेट भी काफी खराब है। USA के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बहुत कम है। उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराना होगा और साउथ अफ्रीका को भी वेस्टइंडीज को बड़े अंतर से हराना होगा।

USA के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किलों से भरी है और चमत्कार की उम्मीद ही उन्हें बचा सकती है।

 

#South Africa #west indies #T20 World Cup 2024 #England #USA #SUPER 8 #Semifinals
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe